मुख्य अतिथि ने कहा यह मोदी सरकार का गारंटी वाला रथ यात्रा आपके द्वार स्वयं चलकर आई है
जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर में आज 21 दिसंबर को विकासित भारत संकल्प विकाश रथ यात्रा कार्यक्रम के तहत विकाश खंड रामकोला के बिहूलि निस्फी ग्राम सभा में सम्पन्न हुआ। जिसके मुख्य अतिथि नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश चौधरी ,विशिष्ट अतिथि भाजपा मण्डल अध्यक्ष अनूप कुमार श्रीवास्तव रहे। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा सरस्वती जी के चित्र पर पुष्प अर्चन और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि सतीश चौधरी ने कहा कि आज इस संकल्प विकास यात्रा में आये हुए सभी समस्या का निस्तारण किया जायेगा।आने वाले समय में इसका और विस्तार होगा। यह मोदी सरकार की गारंटी वाला रथ है। आज आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि सरकार स्वयं चल कर आयी है। सभी विभाग के अधिकारी यहा उपस्थित है।
,जो ग्रामीण जिला या विकाश खंड स्तर पर नही जा सकते है। उनके लिए सरकार खुद ग्राम सभा में उपस्थित है।मोदी जी गाँव- गरीब के दुःख दर्द को जानते है। विशिष्ट नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि अनूप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि कहा कि आज आप चारो तरफ सडको का जाल बिछा हुआ है।आपके गाँव मे प्राथमिक विद्यालय मे उचित व्यवस्था है। खेलो इंडिया के तहत आज मोदी सरकार सभी को अवसर दे रही है।जिससे आज हमारे देश के खिलाड़ियों ने पदक की लाइन लगा दी है।गाँव मे जानकारी के अभाव में भी बहुत सी योजना पात्र लोगो तक नही पहुच पाती है। यही समय है आप पूरी जानकारी प्राप्त कर समस्या का समाधान करा सकते है। सभी अधिकारीयों के लिए सरकार का निर्देश है कि इस रथ यात्रा मे जो भी मामले आये उसका निस्तारण किया जाए।
,महिला एवं बाल विकाश के सहयोग से गर्भावती महिलाओ की गोद भरायी एवं बच्चों का अन्न प्रासन किया गया। बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष अनूप कुमार श्रीवास्तव एवं संचालन महामंत्री मनोहर गुप्ता ने किया। इस कार्यक्रम में भाजपा नेता शैलेश सिंह, शक्ति केंद्र संयोजक राजेन्द्र राव, बूथ अध्यक्ष संजय राव, सुभाष सिंह, रिशु शुक्ल, दिलीप गुप्ता, मुंशी चौहान, त्रिवेणी गुप्ता सहित कृषि विभाग , स्वास्थ्य विभाग, ग्राम प्रधान सहित कुल 15 विभाग मे से 12 विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।