पांच कम्पनियो के तहत 315 का पंजीयन ओर 237 युवाओ का प्राथमिक चयन हुआ।
गरोठ। कबीर मिशन समाचार । सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ
जिला मंदसौर। जनपद पंचायत सभाग्रह मे बुधवार 28 सितंबर 2022 को तहसील स्तरीय बेरोजगार युवक युवतियों के लिए सुबह 11 बजे से सायं 04 बजे तक रोजगार मेले का आयोजन सम्पन्न हुआ ।मध्यप्रदेश डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना अंतर्गत ब्लॉक गरोठ जनपद पंचायत में विकासखंड स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया, रोजगार मेले में मुख्य अतिथि के रूप में राजेश सेठिया नगर पालिका अध्यक्ष गरोठ एवं राजेंद्र जैन वरिष्ठ भाजपा नेता एवं सांसद प्रतिनिधि एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गरोठ धर्मेंद्र सिंह यादव द्वारा युवाओं को युवाओं को कंपनियों में जॉइनिंग हेतु प्रेरित एवं मार्गदर्शन किया गया रोजगार मेले में काँसमास पावर, गुजरात वेक्शन कंपनी, कमसेन, sssi सुरक्षा गार्ड, case कंट्रक्सन सहित 5 कंपनियों एवं दो प्रशिक्षण संस्थाओं द्वारा भाग लिया गया, कुल 315 युवाओं का पंजीयन किया जाकर 237 युवाओं का प्राथमिक चयन किया गया।
रोजगार मेले में जिले से जिला प्रबंधक रोजगार एवं कौशल उन्नयन सोनिया कटारा मेडम ब्लॉक से विकासखंड प्रबंधक मायाराम सोलंकी एवं अन्य एनआरएलएम टीम उपस्थित रहेचित्र रोजगार मेले मे मंचासिन अतिथियों ने युवाओ को रोजगार के लिए प्रेरित करते हुए चित्र जनपद सभाग्रह स्थित रोजगार मेले जनपद सीईओ मेले मे युवाओ को रोजगार के प्रति प्रेरित कर जानकारी देते हुए चित्र मंचसीन अतिथियोंयों से रोजगार मेले मे बेरोजगार युवक कंपनीयों की जानकारी लेते हुए।