दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट।
दिनांक:- 30/06/2024 को देवी अहिल्याबाई होल्कर का जन्म त्रिशताब्दी समारोह कार्यक्रम रतन वाटिका दतिया में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्यवक्ता वीर रस के ओजस्वी कवि श्री राम किशोर जी उपाध्याय रहे, विशिष्ट अतिथि के रुप में पॉलीटेक्निक कॉलेज की प्राचार्य श्री मती शैल शर्मा जी रहीं, कार्यक्रम की अध्यक्षता लक्ष्मी वाटिका के संचालक श्री संतोष साहू जी ने की, अतिथियों का परिचय श्रीमती कविता समाधिया जी ने एवं आयोजन समिति का परिचय श्री राजेश जी लिटौरिया ने कराया कार्यक्रम का कुशल संचालन श्रीमती मानसी मूढोतिया जी ने किया तथा भूमिका रखते हुए श्री प्रदीप जी काले ने आयोजन समिति द्वारा वर्ष भर चलने वाले कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला
देवी अहिल्याबाई होल्कर के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए मुख्यवक्ता श्री राम किशोर जी उपाध्याय ने उनकी न्याय व्यवस्था और श्रेष्ठ शासन संचालन जनता के प्रति संवेदनशीलता, दया का भाव, भारतवर्ष में मंदिरों का कुआँ, तालाब आदि के निर्माण एवं युद्ध संचालन व वीरांगना के अनेक उदाहरण श्रोताओं के बीच रखते हुए उन्हें दी गयी पुण्य श्लोक की उपाधि के बारे में बताया। अंत में आभार व्यक्त एवं विसर्जन मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।