कबीर मिशन समाचार/नरसिंहगढ़,
नरसिंहगढ़! महाशिवरात्रि के दिन बाबा बैजनाथ धाम नरसिंहगढ़ में प्रति वर्ष मेले का आयोजन होता है जिसमे दूर दराज के सैंकड़ों गांवों के हजारों लोग महाशिवरात्रि के दिन भगवान महादेव के दर्शन करने आते है !
इसी चलते आज महाशिवरात्रि पर USAID से सहयोग प्राप्त M-RITE प्रोजेक्ट के अंतर्गत आसरा सामाजिक लोक कल्याण समिति के द्वारा ब्लॉक नरसिंहगड़ में स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर मेला ग्राउंड मे स्वास्थ्य कैम्प आयोजित किया गया ! जिसमे आसरा सामाजिक लोक कल्याण समिति के द्वारा कोविड वैक्सीन से छूटे हुए लोगो को वैक्सीन की जानकारी दी गई व पोस्टर बांटकर जागरूक किया गया ! एवं बाहर से आए श्रद्धालुओं को कोविड वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित किया गया साथ ही साथ वैक्सीन से छूटे 460 लोगो की ड्यू लिस्ट बनाई गई !
इस कार्य मे मेला प्रबंधन समिति व स्वास्थ्य विभाग की टीम के मार्गदर्शन में सफल हुआ ! आसरा समिति के जिला समन्वयक इमरान खान, ब्लॉक समन्वयक गोपाल वर्मा, भावना यादव एवम सुरेश वर्मा व स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित थे !