राजगढ़

सारंगपुर। अहिरवार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश सुर्यवंशी जी पहुंचेंगे ग्राम बाबल्दा, मृतक के परिवार से मिलेंगे।

राजगढ़/सारंगपुर। कबीर मिशन समाचार।

अहिरवार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश सुर्यवंशी जी 19 फरवरी को बाबल्दा गांव में सैकड़ों समाज के लोगों के साथ पहुंचकर मृतक के परिजनों से मुलाकात करेंगे। आप को बता दें कि 6 फरवरी 2023 को ग्राम बाबल्दा में बाबूलाल अहिरवार पिता हरलाल अहिरवार का शव खेत पर पेड़ से लटका हुआ पाया गया था। जिसमें पृथम दृष्टा में आत्महत्या का जामा पहनाया गया, लेकिन परिजन व समाज के लोगों ने इस पर शंका जताई कि यह आत्महत्या नहीं सोची समझी रणनीति के तहत हत्या कि है।

इसकी वजह से समाज के लोगों ने बाबूलाल अहिरवार का पोस्टमार्टम पचोर न करते हुए भोपाल रेफर कराया गया। घटना के दुसरे पचोर थाना पर एससी समाज के संगठन व भीम आर्मी भीड़ लगी रही। 7 फरवरी को भोपाल से पोस्टमार्टम कर रात्रि 8 बजे करीब शव को पचोर थाना के सामने रख दिया और समाज के लोगों ने हत्या का केस दर्ज करने की मांग कि। इस मौके पर एसडीओपी जोईस दास, थाना प्रभारी डीपी लोहिया सहीत अन्य थाने का भारी पुलिस बल तैनात रहा। देर रात तक भीड़ बढ़ती गई सैकड़ों लोगों का जमवाड़ा हो गया था।

इसी बीच पीएम रिपोर्ट का हवाला देते हुए देर रात में प्रशासन को आवेदन देकर शव को दाहसंस्कार के लिए गांव भेजा गया। पीएम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस थाना पचोर ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया। इसी मामले में आज 19 फरवरी को अहिरवार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश सुर्यवंशी जी, जिला अध्यक्ष कैलाश नारायण अहिरवार सहित संगठन सैकड़ों पदाधिकारी व समाज के साथ गांव बाबल्दा पहुंचकर मृतक बाबूलाल अहिरवार के परिवार से मिलने पहुंचेंगे। जिसकी जिला अध्यक्ष द्वारा प्रशासन को भी सुचित किया है। उक्त जानकारी जिला अध्यक्ष कैलाश नारायण अहिरवार द्वारा दी गई।

About The Author

Related posts