17 दिनों से लापता नाबालिग बालिका दीपिका को ढूढने की टीम गठित कर जल्दी से परिवार को सुरक्षित सौंपे। तलाश करने में पुलिस की लापरवाही के कारण पिता राकेश ने की आत्महत्या, सौपा ज्ञापन।
बालिका दीपिका धाकड़ जाति बलाई निवासी नौशराबाद कालोनी देवास उम्र 14 वर्ष जो कि किशोरावस्था में किसी ने बहला फुसला कर घर से बुलाया बुलाया और उसे अगवा कर लिया है। जो दिनांक 6 सितम्बर से लापता है। जिसकी रिपोर्ट सिविल लाइन थाने पर दर्ज की गई है। इस दौरान अपनी मासूम, बेटी को ढूंढने के दौरान पिता राकेश धाकड़ (बलाई) की फाँसी से मोत हो गई। यह घटना 9 सितंबर की रात को घटी थी। उपरोक्त विषयानुसार पूर्व में भी दिनांक 9 सितंबर को एक आवेदन दिया था। लेकिन आज तक बेटी का पता नही चला।
परिवार के मुखिया के मर जाने के बाद और नहीं मिलने की चिंता में तीन छोटे छोटे मासूम बच्चे और उनकी माँ अकेले हो गए है। व परिवार सहित सभी रिश्तेदारों को चिंता लगी है। अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि दीपिका को ढूंढकर परिवार को सुरक्षित सोपे । नहीं तो अगला आवेदन मुख्यमंत्री जी को भोपाल पहुंचकर दिया जाएगा और उनके आवास के सामने भुख हड़ताल तब तक की जाएगी जब तक बेटी हमे मिल नहीं जाती। बेटी के नहीं मिलने पर भोपाल पहुंचकर मुख्यमंत्री निवास के सामने करेगें भूख हड़ताल –
आज SP को देंगे ज्ञापन – 17 दिनों से लापता नाबालिग 14 वर्ष की किशोरी बालिका दीपिका पिता राकेश धाकड़ जाति बलाई निवासी नौसराबाद कॉलोनी देवास को बहला फुसलाकर घर से बुलाया और अगवाह कर लिया हैं। जिसे सिविल लाइन थाना पुलिस आज तक ढूँढने में नाकाम रही है।
जिनकी लापरवाही के चलते मासूम बालिका के पिता राकेश धाकड़ ने 9-9-23 को फांसी से मोत हो गई। तीन छोटे-छोटे मासूम बच्चे और उनकी माँ के सिर का साया उठ जाने से हस्ते खेलते परिवार की खुशियां लुट गई है। जिसके चलते S P साहब को आवेदन दिया जाएगा। जिसमें यदि पुलिस बालिका को ढूँढने में नाकाम है तो, अगला आवेदन भोपाल पहुँचकर मुख्यमंत्री जी को दिया जाएगा। और वहीं तबतक भूख हड़ताल पर रहेंगे जब तक हमारी बेटी न मिल जाए। आप सभी से निवेदन है कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने हेतु आप सभी आज दिनांक 22-09-23 को सुबह 11:30 बजे उज्जैन चौराहा देवास S.P. ऑफ़िस पहुंचे। इस बेटी को भी आपकी बेटी समझकर इसे जल्दी ढूँढने हेतु अपना समर्थन दे। निवेदक 9575610770, 9301331306
अखिल भारतीय बलाई महासंघ देवास द्वारा 17 दिन से लापता नाबालिक 14 वर्षीय दीपका की गुमसुदा होने को लेकर तलास करने में पुलिस की लापरवाई के कारण पिता राकेश ने की आत्महत्या के विषय मे समाज जन एवं परिवारजन ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुच कर ज्ञापन दिया मांग की है 7 दिन के भीतर बालिका को ढूंढ कर परिवारजन को सोफे अन्यथा समस्त बलाई समाज उग्र आंदोलन करेगा ।