दिल्ली देश-विदेश राजनीति

नई दिल्ली। भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने BSP सांसद दानिश अली को संसद में बोला आतंकवादी, उग्रवादी, मुल्ले… इतनी गंदे बोल तो गली के बच्चे भी नही बोलते

नई दिल्ली। भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने BSP सांसद दानिश अली को संसद में बोला आतंकवादी, उग्रवादी, मुल्ले… इतनी गंदे बोल तो गली के बच्चे भी नही बोलते

कबीर मिशन समाचार
नई दिल्ली

राहुल गांधी ने की दानिश अली से मुलाक़ात, लिखा नफ़रत के बाज़ार में मोहब्बत की दुकान

संसद के इतिहास में कल जो घटना घटी वह निश्चित ही अमानवीय कृत्य है। राजनीति में लोगों को कहते देखा है, कि लड़ाई विचारों की होती है व्यक्तिगत नहीं। लेकिन बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने जो टिप्पणी बीएसपी सांसद दानिश अली के लिए की वह सिर्फ़ दानिश अली के लिए ही नहीं बल्कि एक घोर आपराधिक मानिसकता को दर्शाता है।

बीएसपी प्रमुख मायावती ने ट्वीट करके लिखा है “महिला आरक्षण बिल संसद के दोनों सदनों से पारित हो जाने का स्वागत, किन्तु देश इसका भरपूर व जोरदार स्वागत करता अगर उनकी अपेक्षाओं के मुताबिक यह अविलम्ब लागू हो जाता। अब तक लगभग 27 वर्षों की लम्बी प्रतीक्षा के बाद अनिश्चितता का अब आगे और लम्बा इंतजार करना कितना न्यायसंगत? वैसे देश की आबादी के बहुसंख्यक ओबीसी समाज की महिलाओं को आरक्षण में शामिल नहीं करना बहुजन समाज के उस बड़े वर्ग को न्याय से वंचित रखना है। इसी प्रकार एससी व एसटी समाज की महिलाओं को अलग से आरक्षण नहीं देना भी उतना ही अनुचित व सामाजिक न्याय की मान्यता को नकारना है।

किन्तु जहाँ चाह है वहाँ राह है और इसीलिए सरकार ओबीसी समाज को इस महिला आरक्षण बिल में शामिल करे, एससी व एसटी वर्ग की महिलाओं को अलग से आरक्षण दे तथा इस विधेयक को तत्काल प्रभाव से लागू करने के सभी जरूरी उपाय करे। धार्मिक अल्पसंख्यक समाज की महिलाओं कीे भी उपेक्षा अनुचित।

दिल्ली से भाजपा सांसद द्वारा बीएसपी सांसद श्री दानिश अली के खिलाफ सदन में आपत्तिजनक टिप्पणी को हालाँकि स्पीकर ने रिकार्ड से हटाकर उन्हें चेतावनी भी दी है व वरिष्ठ मंत्री ने सदन में माफी मांगी, किन्तु पार्टी द्वारा उनके विरुद्ध अभी तक समुचित कार्रवाई नहीं करना दुखद/दुर्भाग्यपूर्ण।”

दानिश अली ने ट्वीट करके लिखा है “क्या #RSS की शाखाओं और नरेंद्र मोदी जी की प्रयोगशाला में यही सिखाया जाता है? आपका कैडर जब एक चुने हुए सांसद को भरी संसद में आतंकवादी, उग्रवादी, मुल्ले…जैसे शब्दों से अपमानित करने में कोई कसर नहीं छोड़ता तो वो आम मुसलमानों के साथ क्या करता होगा? यह सोच कर भी रूह काँप जाती है।”

दानिश अली से मिले राहुल गांधी। कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट किया है “BSP सांसद दानिश अली जी से मिलने उनके निवास पर पहुंचे राहुल गांधी जी। कल भरी संसद में BJP सांसद रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली जी का अपमान किया था, उन्हें बेहद अमर्यादित और असंसदीय अपशब्द कहे थे। और भाजपा के दो पूर्व मंत्री भद्दे ढंग से हंसते रहे। रमेश बिधूड़ी की यह शर्मनाक और ओछी हरकत सदन की गरिमा पर कलंक है। कांग्रेस देश भर के साथ लोकतंत्र के मंदिर में नफरत और घृणा की ऐसी मानसिकता के सख्त खिलाफ है।

भारत के 73 साल के संसदीय इतिहास में इतने गर्हित और आपत्तिजनक शब्द सदन के अंदर कभी नहीं बोले गए। दानिश अली देश के बेहतरीन युवा सांसद हैं। तमाम संसदीय कमेटियों में उनका प्रदर्शन बेहतरीन है। उनके खिलाफ संसद में जिस भाषा का प्रयोग हुआ है, वह बेहद शर्मनाक है। ये सब सदन की कार्यवाही से डिलीट किया जाना चाहिए। दोषी सांसद ने दुनिया की नज़रों में भारतीय लोकतंत्र, संविधान और संसद का सम्मान कम किया है। दुनिया में हमारे महान भारतीय गणराज्य की बदनामी कराई है। लोकसभा अध्यक्ष को उनके ख़िलाफ़ समुचित कार्रवाई करके सदन की गरिमा बहाल करनी चाहिए।

About The Author

Related posts