डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर जी मूर्ति अनावरण करने पहुंचे दलित नेता मनोज परमार । ग्राम मातमोर तह.बागली जिला देवास में अपनों के बीच पहुँचा , साथ ही सभी समाजजन के साथ विश्वरत्न संविधान निर्माता, डॉ. बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा अनावरण किया कार्यक्रम में सामाजिक उत्थान, नुक्ता प्रथा, कबीर साहेब के दोहों पर अभिवादन दिया।
सभी समाजजन में सामाजिक उत्थान को लेकर कार्यक्रम में उत्सुकता हैं। मेरे साथ कार्यक्रम में कबीर संत मनोहर साहेब, भंते श्री शुभानंद जी अध्यक्षता श्री हीरा जाट जी (सरपंच), विशेष अतिथि श्रीमती संगीता राजेश दुग्गड़ जनपद सदस्य, श्री दरियाव सिंह मालवीय, श्री मदनलाल सोलंकी पूर्व पार्षद, अमित धुलिये पार्षद, धर्मेन्द्र सोलंकी सरपंच सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।