धार मध्यप्रदेश

धार। अतिक्रमण मेन चोराहा पर बढ़ता ही जा रहा है लेकीन शासन प्रशासन कोई ध्यान नही ?

जिला धार कबीर मिशन समाचार संवादाता धरमपुरी|खलघाट – ग्राम में एवं मुख्य चौराहे पर लगातार दिन प्रतिदिन अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है कुछ अतिक्रमण करता अपनी दुकानों के सामने खाने पीने की दुकाने लगवाकर किराया वसूलते है ।

सड़क के पास ही दुकानें लगने से यातायात प्रभावित हो रहा है छोटे बड़े वाहन चालकों को निकलने में काफी परेशानी है आ रही है धार्मिक पर्व पर भी अधिक संख्या में बाहर से श्रद्धालु अपने वाहनों से आते हैं।  तब भी काफी परेशानियों का सामना श्रद्धालुओं को करना पड़ता है  व्यवस्थित तरीके से  कोई भी जिम्मेदारी नहीं निभाता है। दुकानदारों द्वारा अपनी दुकान से आगे सामान रखकर रास्ते के ऊपर अतिक्रमण कर रहे हैं।

जिसको लेकर पूर्व में ग्राम पंचायत  की ओर से सिर्फ नोटिस जारी कर अतिक्रमण कर्ताओं को सचेत किया गया है लेकिन उसके बावजूद भी अतिक्रमण  करने वालों  को कोई असर नहीं हुआ है  और लगातार अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है इसके बाद भी अब तक प्रशासन द्वारा कार्यवाही नहीं की गई है इधर कुछ दिन पूर्व सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत होने के बाद  दो-तीन दिन पूर्व अतिक्रमण कर्ताओं को एनएचआई द्वारा नोटिस दिए गए थे।

जिसमें कुछ अतिक्रमण कर्ताओं ने अतिक्रमण हटा लिया है और कुछ जगह अतिक्रमण अभी भी बना हुआ है मुख्य चौराहे पर अतिक्रमण ज्यादा होने से सुलभ शौचालय यात्री प्रतीक्षालय एवं और अन्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही है जिसके चलते बाहर से आने वाले यात्रियों एवं महिलाओं को काफी परेशानी होती है यात्रियों को यात्री प्रतीक्षालय नहीं होने से धूप में खड़ा रहना पड़ता है बस चालक एवं टेंपो चालक ट्रक वाले अपनी मनमर्जी से  जहां तहां वाहन खड़े कर देते हैं जिससे भी  काफी परेशानी होती है 

और यातायात प्रभावित होता है सड़क के दोनों छोर पर फल एवं सब्जी वालों द्वारा सड़क को घेरकर दुकान लगाई जाती है जिससे पैदल राहगीरों एवं दोपहिया वाहनों एवं चार पहिया वाहनों को निकलने में दिक्कतें आती है जिससे आए दिन छोटे-मोटे एक्सीडेंट होते रहते हैं कुछ ग्रामीणों ने बताया कि लगातार मुख्य चौराहे पर एवं ग्राम में हो रहे अतिक्रमण से काफी दिक्कतें आ रही है।

जिसके चलते हमने कई बार शिकायत ग्राम पंचायत एवं धरमपुरी तहसील  मैं की है लेकिन अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है ऐसा ही चलता रहा तो सड़क पर निकलने की जगह तक नहीं बचेगी और आए दिन दुर्घटनाएं होती रहेगी ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द ग्राम में हो रहे एवं मुख्य चौराहे पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने की मांग की है।

इस मामले में धरमपुरी तहसीलदार चंद्र सिंह धार्वे ने बताया कि मुख्य सड़क पर हो रहे अतिक्रमण को एनएचआई एवं ग्राम पंचायत को साथ लेकर हटवाएंगे टोल प्रबंधक अशोक गोड ने बताया कि सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत होने के बाद एनएचआई  द्वारा हमें अतिक्रमण हटाने के  निर्देश दिए गए थे उसके बाद  हमने अतिक्रमण कर्ताओं को नोटिस दिए हैं

और कुछ अतिक्रमणकर्ताओं ने अतिक्रमण हटा लिया है अगर बचा हुआ अतिक्रमण एक या दो दिन में नहीं हटता है तो प्रशासन के साथ मिलकर उसे हटवाएंगे ग्राम पंचायत सचिव सेवक राम चौधरी ने बताया कि अगर हमें तहसील से निर्देश मिलते हैं तो अतिक्रमण कर्ताओं पर हम एनएचआई के साथ मिलकर ठोस कार्यवाही करेंगे।

About The Author

Related posts