धार मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनिरीक्षण 2023
जिले में फोटो निर्वाचक नामावली में 18-19 आयु वर्ग के युवा मतदाताओं के नाम उनकी जनसंख्या की अपेक्षा पर्याप्त संख्या में नहीं जुड़े है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्रा ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को जिले/विधानसभा क्षेत्रवार छूटे हुए पात्र युवा मतदाताओं के नाम उनकी जनसंख्या के मान से निर्वाचन नामावली में सम्मिलित कराए जाने हेतु 8 दिसम्बर तक विशेष अभियान चलाकर अनिवार्यतः इस कार्य को पूर्ण कराए जान के निर्देश दिए है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शिवहरे ने बताया कि जिले में कुल अनुमानित 58 हजार 883 नवीन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ना है, इनमें विधानसभा क्षेत्र सरदारपुर में 7962, गंधवानी में 9264, कुक्षी में 8792, मनावर में 8970, धरमपुरी में 7612, धार में 8055 तथा विधानसभा क्षेत्र बदनावर में 8228 नवीन मतदाताओं के नाम जोड़े जाना है।