दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट।
दतिया पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे एवं एसडीओपी दतिया प्रियंका मिश्रा के मार्गदर्शन
में धीरपुरा पुलिस द्वारा नाबालिक लड़की से छेङछाङ एवं पाक्सो एक्ट मे फरार को गिरफ्तार किया गया।घटना का संक्षिप्त विवरण फरियादिया ने मय अपने पिता, मां के उपस्थित थाना आकर दिनांक 10.11.24 एक टाइपशुदा आवेदन पत्र प्रस्तुत किया।
आवेदन पत्र में प्रार्थिया के साथ रास्ता रोककर अश्लील टिप्पणी करने व जान से मारने की धमकी देने बावत्। आवेदन का अवलोकन करने पर प्रथम दृष्टया अपराध धारा 126 (2), 79, 351 (2) बीएनएस, 11/12 पाक्सो एक्ट का आरोपी सुमित वाल्मीक के द्वारा घटित करना पाया जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस कार्यवाही, अपराध नाबालिक लड़की के साथ छेड़छाड़ का होने से थाना प्रभारी धीरपुरा द्वारा टीम बनाकर नाबालिक लड़की से छेङछाङ एवं पाक्सो एक्ट मे फरार
आरोपी सुमित पुत्र मिथिलेश वाल्मीकि उम्र 21 साल निवासी ग्राम जुझारपुर को गिरफ्तार किया। सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी धीरपुरा उप निरीक्षक भूपेन्द्र जाट, कार्य प्रआर 417 भूपेन्द्र राजाबत, आर.867 धर्मेन्द्र रावत, आर. 389 भूपेश पाल, आर. 414 दशऱथ बघेल, आर 397 विशाल, आर 16 छोटू सिंह की रही सराहनीय भूमिका।
यह भी पड़े – India Post GDS Recruitment 2024 : इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में GDS एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी ,आवेदन शुरू Online Application Process जाने यहां से
यह भी पढ़े –Best Car Under 10 Lakh – 10 लाख के बजट में खरीदें ये कारें कम प्राइस और नए फीचर्स के साथ ,जल्द करे कहीं ऑफर छूट ना जाये ! /
यह भी जाने – Car Under 5 Lakh: 5 लाख रुपये से कम में खरीदें ये कारें