जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्दराव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
रामकोला थाना के ग्राम सभा धोधरही में एक मकान में सावन के अवसर पर लगभग 42 सांप निकले । सांप देखकर घर वालो के होश उड़ गये । सांप निकलने की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई।
इस बार 2 महीने के सावन मास में रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम सभा धोधरही गांव के दीनानाथ सिंह पुत्र लहरी सिंह ने नयेे निर्मित घर में जिसका फर्श नही बना है, में जहरीले सांप के बच्चों के झुण्ड को देखा।जिसका पीछा करने पर एक बिल में घुस गये।
उन्हें शुरू में तो अंदाजा लगा कि शायद दो-चार सांप उसके घर में डेरा बनायें हुए है लेकिन जब सपेरा को बुलाया गया और जब सपेरा ने सांप निकालना शुरू किया तो एक के बाद एक सांप बाहर आने लगे तो केवल उसे ही नहीं बल्कि आस-पास के ग्रामीणों के भी होश उड़ गये,अभी तक छोटे बड़े लेकर लगभग 42 सांप दीनानाथ के घर से निकले है।