कबीर मिशन समाचार बड़वानी से अनिष भार्गव की रिपोर्ट
छात्रावो को अभद्र भाषा का स्तेमाल करते हुए जो उखाड़ना है उखाड़ लो जैसे शब्दों का प्रयोग किया लेकिन मेरा तुम कुछ नही कर सकते कहते हुए की दादागिरी
प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष की GNM छात्राओं को जबरदस्ती दिया जा रहा दाखला
छात्रावो का कहना है की अब हम कहा जाए हमारा साल हुआ पूरा बर्बाद
डायरेक्टर श्री राकेश गौतम से बात करने गए सुमेर सिंह बडोले ,वीरेंद्र खेड़े ताराचंद आवाश्या और अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं को कहा तुमको जो बने कर लो
कलेक्टर पास जाओ या थाना या मुख्यमंत्री के पास मेरा कुछ भी नही बिगाड़ सकते
कॉलेज द्वारा छात्राओं के घर फोन लगा कर TC ले जाने को कहा जा रहा सैकड़ों बच्चो का भविष्य अंधकार में है
सुमेर सिंह बड़ोले ने कहा
कॉलेज के खिलाफ करेंगे बड़ा आंदोलन
और IPC की धारा 420 के तहत केस भी दर्ज करवाएंगे और हो सके तो कोर्ट भी जायेगे
लेकिन बच्चो के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे