कबीर मिशन समाचार /शाजापुर,
मांगीलाल भिलाला संवाददाता –
शाजापुर – शाजापुर के जिला अस्पताल में मरीजों के लिए पलंग की व्यवस्था नहीं है, मरीजों का उपचार जमीन पर लिटाकर किया जा रहा है। वहीं बड़ी संख्या में कोरोना के दौरान खरीदे गए पलंग धूल खा रहे हैं। इसके अलावा भी पुराने पलंग जिनको रिपेअर किया जाना है उन्हें भी कबाड़खाने में डाल दिया गया।जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ने पर पलंग कम पड़ जाते हैं, ऐसे में मरीज बिना पलंग के जमीन पर इलाज कराने के लिए मजबूर हैं। जिम्मेदारों की लापरवाही का खामियाजा मरीज भुगत रहे हैं।
अस्पताल में मरीजों के परिजनों को बैठने के लिए भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। मरीजों के परिजनों को भी जमीन पर बैठना पड़ रहा है। बुजुर्गों को नीचे बैठने में ज्यादा परेशानी हो रही है।परिजनों ने बताया यहां बैठने के लिए पर्याप्त कुर्सियां नहीं है। पलंग भी न होने से जमीन पर उपचार करवाना पड़ता। इस मामले में सिविल सर्जन डॉ बी एस मैना ने बताया मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, 100 बेड का एक और भवन का निर्माण हो रहा है। पलंगों को ठीक करवाया जाएगा।