जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,
राजगढ़22.03.2025 प्रेस नोट
अधिवक्ताओं तथा पैरालीगल वालेंटियर्स हेतु किशोर न्याय विषय पर कार्यशाला आयोजित।‘‘राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण
, जबलपुर द्वारा संचालित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजगढ़ श्री राजीव म. आप्टे जी के मार्गदर्शन में किशोर बालक बालिकाओं के अपराधों, विधियों और दण्ड आदि की
जानकारी प्रदान करने के उददेश्य से जिला न्यायालय राजगढ़ में ए.डी.आर. सेंटर भवन के सभागृह में जिला एवं तहसील पर कार्यरत पैनल अधिवक्ताओं, जिला मुख्यालय पर कार्यरत लीगल एड डिफेंस काउंसेल, पैरा लीगल वालेंटियर्स हेतु किशोर न्याय अधिनियम, 2015 तथा नालसा- बच्चों को
मैत्रीपूर्ण विधिक सेवा योजना, 2015 विषय पर श्री देव दत्त, सचिव-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजगढ़ की अध्यक्षता तथा सुश्री स्निग्धा पाठक
, प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड, राजगढ़ के मुख्य आतिथ्य एवं सुश्री स्वाति भार्गव, व्यवहार न्यायाधीश, राजगढ़ के विशेष आतिथ्य में दिनांक 22.03.2025 को प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम आयोजन के दौरान उपस्थित अध्यक्ष एवं अतिथियों द्वारा बाल अपराधों से संबंधित विधियों की जानकारी सहित राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक
सेवा योजना, 2015 की जानकारी भी प्रदान की गई। साथ ही उपस्थित सदस्यों की जिज्ञासाओं व समस्याओं को विधिक समाधान से अवगत कराया गया। इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मुकेश कौशल भी उपस्थित रहे।