राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन
- पवन सावले
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धार में जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता महाविद्यालय प्राचार्य डॉं. एसएस बघेल एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति के हल्पडेस्क की नोडल अधिकारी डॉं. प्रभा सोनी के माध्यम से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के समस्त महाविद्यालय ने भाग लिया। पोस्टर मेकिंग में नई शिक्षा नई उड़ान पर प्रथम स्थान पर कन्या महाविद्यालय की जेसिका मिश्रा, द्वितीय स्थान पर शासकीय महाविद्यालय सरदारपुर की निकिता चौधरी तथा तृतीय स्थान पर पीजी कॉलेज धार की अंजली वसुनिया रही। इसी प्रकार निबंध प्रतियोगिता में डीजिटल माध्यम से शिक्षा पर प्रथम स्थान पर शासकीय कन्या महाविद्यालय धार में अंशी सेठिया, द्वितीय स्थान पर शासकीय महाविद्यालय बिडवाल की प्रिया मारू तथा तृतीय स्थान पर शासकीय महाविद्यालय सरदारपुर की निकिता चौधरी ने प्राप्त किया। प्रश्नमंच प्रतियोगिता में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और नवाचार में प्रथम पर पीजी कॉलेज के प्रद्युम्न मंडवाल, द्वितीय स्थान पर सतवीर भाभर तथा तृतीय स्थान पर आदर्श इंस्टीट्यूट धामनोद की शीतल पटेल रही। भाषण प्रतियोगिता में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और समग्र विकास में प्रथम शासकीय कन्या महाविद्यालय की लवीना तोरनिया, द्वितीय स्थान पर पीजी कॉलेज धार की स्नेहा धाकड़ तथा तृतीय स्थान पर शासकीय महाविद्यालय सरदारपुर के प्रेमसिंह निनामा रहे। -