बडवानी : गुरूवार, दिसम्बर 21, 2023, बड़वानी 21 दिसम्बर 2023 / शासकीय कन्या महाविद्यालय बड़वानी में म.प्र. शासन उच्च शिक्षा विभाग के खेल केलेण्डर अनुसार जिला स्तरीय खो-खो (महिला) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें शासकीय कन्या महाविद्यालय बड़वानी एवं शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी की टीमो ने भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. वंदना भारती, नेक को-ऑर्डिनेटर प्फ।ब् डॉ. जगदीश मुजाल्दे, क्रीड़ा प्रभारी डॉ. महेश कुमार निंगवाल, क्रीड़ा अधिकारी श्री हरीश वर्मा (पी.जी. कॉलेज बड़वानी) एवं क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती रेखा बिसेन ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर खेल भावना से खेलने की सलाह दी।
मेच शासकीय कन्या महाविद्यालय बड़वानी एवं शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी के बीच हुआ। जिसमें शासकीय कन्या महाविद्यालय बड़वानी 06 अंको से विजाता रही। प्रतियोगिता के पश्चात जिले की महिला खो-खो टीम का चयन किया गया, जिसमें शासकीय कन्या महाविद्यालय बड़वानी की 07 एवं शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी की 05 छात्राओं का चयन किया गया। जिले की टीम संभाग स्तरीय महिला खो-खो प्रतियोगिता में सहभागिता करेगी। यह प्रतियोगिता सेवा सदन महाविद्यालय बुरहानपुर में 02 एवं 03 जनवरी 2024 को आयोजित होगी। प्रतियोगिता के सफल संचालन में डॉ. प्रियंका देवड़ा, प्रो. अंकिता पागनिस, डॉ. दिनेश सोलंकी, डॉ. सुनीता भायल, ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्राचार्य एवं सदस्यों ने विजेता एवं उपविजेता टीम को प्रमाण-पत्र वितरित कर संभाग स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने हेतु शुभकामनाएँ दी।