कबीर मिशन -संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर
आगर मालवा, 23 नवंबर। कलेक्टर राघवेंद्र सिंह के निर्देशन में खाद एवं उर्वरक की कालाबाजारी को रोकने के लिए जिला स्तरीय टीम गठित की गई है ।
उप संचालक कृषि विजय चौरसिया ने जिले के समस्त कृषकों से अनुरोध किया है कि जिले में पर्याप्त रूप से खाद उपलब्ध है
तथा साथ ही कृषकों से अपील की गई है कि जो भी दुकानदार निर्धारित मूल्य या रेट से ज्यादा भाव से खाद बेचता है या व्यापारी के पास खाद होते हुए भी किसानों को देने से मना करता है
तथा पक्का बिल ,POS मशीन का बिल किसानों को नहीं देता है तो संबंधित क्षेत्र के उर्वरक निरीक्षक विकासखंड आगर बी एल निनामा मोबाइल 9009597569, विकासखंड बडौद जगत डावर मोबाइल 9630861528,
विकासखंड सुसनेर गोपाल बोयल मोबाइल 7828291069तथा
विकासखंड नलखेड़ा राय सिंह मौर्य 7745938836 को शिकायत करें तथा संबंधित तहसीलदार एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा सीएम हेल्पलाइन 181 पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
जिसका तत्काल निराकरण कराया जायेगा तथा संबंधित व्यापारी के उपर कार्यवाही की जा सकें।जिले के उर्वरकों की लगातार आपूर्ति बनी हुई है, 12:32:16 एवं डी.ए.पी. तथा 20:20:0:13 शाजापुर रेक से लगातार प्राप्त हो रहा हैं ।
और अधिक पढ़ें – MP Guest Teacher : मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती 2024-25 नामांकन एवं रिक्तियों की जानकारी के सम्बन्ध में New Update/
यह भी जाने – Best Car Under 10 Lakh – 10 लाख के बजट में खरीदें ये कारें कम प्राइस और नए फीचर्स के साथ ,जल्द करे कहीं ऑफर छूट ना जाये !/