कबीर मिशन समाचार
जिला ब्यूरो चीफ रतलाम
गोवर्धन परमार
6263649347
अध्यक्ष जगदीश राठौर द्वारा 31 पदाधिकारीयो के नाम घोषित
जावरा, पिपलोदा, ताल एवं आलोट तहसील को मिलाकर नवगठित जिला प्रेस क्लब जावरा के पदाधिकारीयो एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्यों की पहली मीटिंग सामूहिक मीटिंग में सर्वसम्मति मनोनीत अध्यक्ष पत्रकार जगदीश राठौर ने सभी पदाधिकारी एवं कार्य समिति सहित 31 पत्रकारों के नाम की घोषणा की । करीब 2 घंटे चली मीटिंग में पत्रकार को हित में अनेक निर्णय लिए गए । घोषणा के पश्चात अध्यक्ष श्री राठौर ने मीडिया को बताया कि जिला बास्केटबॉल संघ जावरा, आरएसएस जिला जावरा, बजरंग दल जिला जावरा एवं विश्व हिंदू परिषद जिला जावरा की तर्ज पर जिला प्रेस क्लब जावरा का गठन किया गया है । जन चेतना मंच करीब 26 वर्षों से मीडिया एवं गणमान्य नागरिकों के सहयोग से जिला बनाने हेतु प्रयत्नशील है और उम्मीद है कि शीघ्र जावरा जिला घोषित होगा। पत्रकारिता के उच्चतम मानदंड के अनुरूप सभी एकजुट होकर मध्य प्रदेश की पत्रकारिता में एक अमिट छाप छोड़कर प्रयास करेंगे । आपने कहा कि मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की मांग पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की घोषणा की लेकिन यह घोषणा अभी घोषणा तक सीमित रह गई है। वास्तविक पत्रकार को अधिकारों द्वारा पत्रकार नहीं मानने पर प्रेस क्लब ठोस व्यवस्था करेगी । पत्रकारों पर झूठे मुकदमे दर्ज करने पर आपने कहा कि मध्य प्रदेश गृह विभाग द्वारा सन 2010 में सभी पुलिस अधीक्षक को परिपत्र जारी किए हैं कि पत्रकारों के खिलाफ शिकायत आने पर डीआईजी एवं एसपी स्तर पर जांच की जाए और उसके बाद प्रकरण दर्ज किया जाए हमारी कोशिश होगी कि पत्रकारों पर झूठे मुकदमे ना हो। बैठक में महामंत्री भेरूलाल मालवीय,उपाध्यक्ष डॉ जाकिर कुरैशी, एजाज शेख, राकेश मालवीय, मुकेश नाथ, वाजिद पठान,विजय राठौर, जेपी मालानी, राजेंद्र सिंह सिसोदिया, कमलेश जायसवाल, राजू मेवाड़ा, पवन धाकड़, वाहिद पठान, लखन पवार, आरिफ खान एवं सुशी ज्योति नीलम चंद्रावत ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। अंत में महामंत्री भेरूलाल मालवीय ने आभार माना ।