राजगढ़ 04 जुलाई, 2024कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित के निर्देशानुसार जिला परिवहन अधिकारी श्री ज्ञानेन्द्र बैश्य के निर्देशन में परिवहन विभाग की टीम ने राजगढ शहर के स्कूल बसों की चैकिंग की। जिसमें स्वामी विवेकानन्द पब्लिक स्कूल, राजगढ की बसों को मौके पर जाकर चैकिंग की गयी।
जिसमें बसों के परमिट, फिटनेश, बीमा, अग्निशमन यंत्र एवं माननीय सुप्रीमकोर्ट की गाईड लाईन का पालन विद्यालय की सभी बसों में पाया गया। साथ ही बस स्टेण्ड राजगढ पर यात्री बसों एवं स्कूल बसों को चैक किया गया तथा स्कूल बसों एवं यात्री बसों के चालकों को समझाईस दी गयी की वर्षाकाल होने से क्षमता से अधिक सवारी तथा बच्चों को न बैठाया जाये।
पुल एवं पुलियों पर बारिश का पानी भरा होने पर बसों को वहाँ से न निकाला जाए एवं एक बस के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई। परिवहन विभाग की टीम में प्रधान आरक्षक श्री रमेश बाबू खरे, आरक्षक श्री संदीप कुशवाह, श्री राजदेव शर्मा, श्री प्रेमनारायण कुरैचया, श्री छोटेलाल जाटव एवं होमगार्ड के आरक्षक सम्मिलित रहे ।