पोरसा। संभाग स्तरीय रामलीला समारोह का आयोजन श्री नागाजी सरोवर परिसर में 12 फरवरी से शुरू होगा।रामलीला आयोजन समिति के रणवीर सिंह तोमर एवं डॉ सुरेंद्र सिंह तोमर हमारे प्रतिनिधि को बताया कि 15 दिवसीय रामलीला समारोह 12 फरवरी से नागाजी सरोवर परिसर में जिसमें संभाग के कलाकारों द्वारा मंचन किया जाएगा
यह आयोजन श्री नागाजी सरोवर परिक्रमा भक्त मंडल के तत्वाधान में किया जाएगा जो प्रतिवर्ष होता है। इसमें आगरा, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, इटावा, झांसी, आदि जगह के कलाकार अपना कला का जौहर दिखाएंगे।