कबीर मिशन समाचार
जिला इंदौर संजय सोलंकी की रिपोर्ट।
इंदौर।प्रीयु फाउंडेशन संस्था के सदस्यों द्वारा दिवाली एवं भाई दूज के पावन त्यौहार पर सहारा वार्ड में रह रहे 20 से अधिक अज्ञात लावारिस बुजुर्गों के साथ दिवाली एवं भाई दूज का त्योहार धूमधाम से मनाया गया, इस मौके पर संस्था द्वारा वार्ड में डेकोरेशन, मरीज के लिए नए कपड़े, मिठाइयां स्वादिष्ट भोजन आदि की व्यवस्था की गई , वार्ड की नर्सिंग स्टाफ सीमा सिंह जी द्वारा बताया गया कि वार्ड में हर वर्ष 400 से अधिक अज्ञात लावारिस लोग आते हैं।
यहां पर उनका निशुल्क का इलाज करवा कर आश्रम पहुंचाया जाता है और सहारा वार्ड से कई मरीज के घर भी ढूंढ लिए जाते हैं, तो उनको यथावत उनके घर पहुंचांने का कार्य भी किया जाता है बीते कहीं वर्षों में सैकड़ो अज्ञात लावारिस लोगों को परिवार से मिलवाया गया, इस कार्य में संस्थाएं एवं नर्सिंग स्टाफ टीम का मुख्य योगदान रहता है, भाईदूज के पावन त्यौहार पर संस्था की सदस्य – कशीष चौहान, नंदिनी, रानी , खुशी, डिंपल, अनुराधा मालवीय एवं नर्सिंग स्टाफ से सीमा सिंह, सुप्रिया दीदी , अनीता दीदी ने त्योहार पर सभी मरीजों को तिलक लगाकर मिठाई खिलाई।