माननीय प्रभारी मंत्री जी द्वारा उक्त कार्यक्रम का 12 बजे किया जायेगा उदघाटन।
मंडल प्रभारी योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र गोरखपुर उत्तर प्रदेश।
प्रदेश सरकार के सेवा 8 वर्ष पूर्ण होने पर जनपद मुख्यालय स्थित बुद्धा पार्क में आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थल का आज जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज के साथ मुख्य विकास अधिकारी सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों की उपस्थित में निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देख कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
निरीक्षण दौरान मंच, स्टालों हेतु आरक्षित स्थल, पार्किंग स्थल सहित विभागीय अधिकारियों द्वार प्रदर्शन किए जाने के संबंध में एक एक कर सभी से जानकारी ली गई एवं आवश्यक निर्देश दिए गए, उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को भव्यता के साथ सफल किए जाने हेतु सभी अपनी अपनी भूमिका का निर्वहन उत्सुकतापूर्वक करें।
कार्यक्रम के संबंध में उन्होंने बताया कि 12.00 बजे जनपद के मा0 प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन सहित फीता काट कर शुभारंभ किया जायेगा, तत्पश्चात स्टालों का निरीक्षण, विभिन्न लाभार्थी परक योजनाओं अंतर्गत प्रमाण पत्र का वितरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन,बेसिक शिक्षा विभाग
द्वारा वृहद कार्यक्रम, युवा एवं रोजगार, उद्यमी कौशल विकास,आईटीआई सहित श्रमिक कल्याण से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
मा0 प्रभारी मंत्री जी द्वारा 2.05 बजे जिला पंचायत में प्रेस वार्ता एवं 3.35 बजे जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यक्रमों संबंधित समीक्षा बैठक की जायेगी।
उक्त कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर कृषि विभाग द्वारा वृहद कार्यक्रम,लोकगीत, बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम,पंचायतीराज विभाग से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम, मनरेगा योजन से संबंधित कार्यक्रम,तथा सायंकाल को भजन/कीर्तन का सांस्कृतिक आदि कार्यक्रमों प्रस्तुति किया जायेगा।