दिनांक 29/03/2025 दिन शनिवार को सायं 5 बज से हेरीटेज मैरिज गार्डन, सिविल लाइन, दतिया में ‘‘सेवा भारती दतिया, जो कि सेवा भारती भोपाल के मार्गदर्शन में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन, सामाजिक जागरूक तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का काम करती है’’, के द्वारा चल चिकित्सा
वाहन का शुभारंभ किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री श्री 1008 अनिरुद्वन जी महाराज (धूमेश्वर धाम) होंगे, जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दतिया हेमन्त मण्डेलिया जी कार्यक्रम की अध्यक्ष्ता करेंगे तथा मुख्य वक्ता सुरेन्द्र सिंह सोलंकी जी संगठन मंत्री सेवा भारती मध्य भारत उपस्थित रहेंगे।
सेवा भारती दतिया जिला अध्यक्ष पं.प्रणव ढेंगुला जी के दिशा निर्देशन में यह चल चिकित्सा वाहन का शुभारंभ किया जा रहा है जो कि दतिया के पिछड़े गाँव तथा सेवा बस्तीयों में जा कर निःशुल्क सेवाएँ देगी। समस्त सेवा प्रेमियों से नम्र निवेदन है कि इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम कि गरिमामय शोभा बढायें।