दतिया से नगर संवाददाता विकास वर्मा की रिपोर्ट
नगर पालिका में 40 वाहन डोर टू डोर कचरा उठाने वाले वाहन ट्रैफिक पुलिस का नहीं है इस और ध्यान सरकारी विभाग ही सरकारी नियमों का कर रहा है उलघन, अगर कचरा गाड़ियों से कोई बडी घटना होती है तो कौन होगा जिम्मेदार
ट्रैफिक नियम की धज्जियां उडाती दतिया नगर पालिका नहीं करती दतिया नगर पालिका नियमों का पालन
दतिया नगर पालिका कर्मचारियों की लापरवाही आई सामने, अधिकांश गाड़ियों पर नहीं लगी है नंबर प्लेट ना बीमा ना ही फिटनेस है कचरा गाड़ी चलाको पर नहीं है ड्राइविंग लाइसेंस। नगर पालिका जनप्रतिनिधि और अधिकारी नहीं दे रहे है ध्यान