दतिया मध्यप्रदेश राजनीति स्वास्थ

सेवढा विधायक प्रदीप अग्रवाल ने 25 लाख की लागत बनने वाले पार्क का किया भूमिपूजन

विधायक ने कहा बच्चों के साथ बुजुर्गों को भी मिलेगा स्वास्थ्य लाभ

दतिया से नगर संवाददाता विकास वर्मा की रिपोर्ट

दतिया // जनता द्वारा काफी समय से नगर में पार्क निर्माण की मांग की जा रही थी इस मांग को पूरा करते हुए विधायक प्रदीप अग्रवाल ने नगर के दतिया रोड पर पुलिस थाना परिसर के पास शासकीय भूमि पर करीब 25 लाख की लागत से बनने वाली पार्क का भूमि पूजन किया। इस भूमि पूजन कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष गौरी रामस्वरूप मंडेलिया,मुख्यनगर पालिका अधिकारी महेंद्र सिंह यादव सहित पार्षदगण उपस्थित थे शासन की अमृत 2,0 योजना के अंतर्गत नगर परिषद द्वारा आयोजित पार्क निर्माण के भूमि पूजन कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि विधायक प्रदीप अग्रवाल ने कहा है कि पार्क निर्माण होने से इसका लाभ बच्चों से लेकर महिलाओं एवं बुजुर्गों तक को मिलेगा,जो सुबह शाम पार्क में योगासन कर एवं टहलकर अपने स्वास्थ्य को और अच्छा बना सकेंगे।

इस भूमि पूजन कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश दातरे, अनूप दातरे,विनोद उपाध्याय अखिलेश मुद्गल,ओम प्रकाश मिश्रा पार्षद सुमित उपाध्याय पार्षद अरविंद सिंह जाट अनार सिंह यादव अखिलेश सेन मेहताब परिहार राकेश खटीक के अलावा नगर परिषद इंजीनियर नंदकिशोर गोस्वामी बाबू हरेंद्र श्रीवास्तव ठेकेदार राजकुमार कुशवाहा उपस्थित थे lछह माह में बन जायेगी पार्क नगर परिषद द्वारा शासकीय भूमि पर करीब 25 लाख की लागत से पार्क का निर्माण कराया जा रहा है, जो कि 6 माह मैं पूरा हो जाएगा। इस पार्क में फुटपाथ बाउंड्री बच्चों के खेलने की सामग्री के अलावा युवाओं के लिए ओपन जिम बनाई जाएगी। शासन की अमृत 2,0 योजना के तहत आज पार्क निर्माण का भूमि पूजन विधायक प्रदीप अग्रवाल द्वारा किया गया।Iकाम कभी खत्म नहीं होते पूरे हो भी जायें तो फिर कामों की दोबारा नई शुरूआत होती है, जरूरत के हिसाब से काम नित नये दिन नये नये काम आते रहते हैं।

आपने मुझे जिताया मुझे अपना प्रतिनिधि बनाकर विधानसभा में पहुंचाया मैं आपका सदैव आभारी रहूंगा। आपके प्रतिनिधि के रूप में मैं विधानसभा में अपने क्षेत्र के विकास के लिए सदैव प्रयासरत रहूंगा। मेरे प्रयास से मुख्यमंत्री द्वारा सेंवढा विधानसभा के विकास कार्य के लिये जो राशि मंजूर की गई है, उसमें आपके ग्राम के विकास के लिये लगभग 80 लाख की मंजूरी हुई है। ऐसे विकास कार्य निरंतर आते रहेंगे, यह बात सेंवढा विधायक प्रदीप अग्रवाल ने ग्राम सिलोरी में शंकर मंदिर की बगिया पर ग्राम वासियों द्वारा आयोजित स्वागत कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कही। ग्राम के सरपंच महेन्द्र रावत ने स्वागत भाषण के दौरान कई जनहित एवं ग्राम के विकास कार्यों की मांग की जिसके संबंध में विधायक द्वारा विकास कार्यों को क्रमबद्ध रूप से पूर्ण कराने का आश्वासन दिया कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप भूपेंद्र सिंह कमरिया,महेंद सिंह सरपंच के अलावा रघुनाथ सिंह कमरिया,अनूप दांतरे,राम बहादुर सिंह गुर्जर,सुजान सिंह रावत,प्रवीण गौर, राजकुमार रावत, राजेन्द्रसिंह चैहान,पवन पाठक,गब्बर सिंह रावत,लाखन सिंह गुर्जर,संजीव सिंह कमरिया,पंचम सिंह रावत, कप्तान सिंह,रामबरन रावत, भारत सिंह रावत,कप्तान जाटव, जितेन्द्र रावत,केशव सिंह रावत,मोहकम सिंह रावत,एवं बहुत बडी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को अंत में सहभोज का आयोजन किया गया

About The Author

Related posts