मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार भोपाल मोबाइल 8878054839
भोपाल । मध्यप्रदेश के चंबल संभाग ग्वालियर में अनुसूचित जाति जनजाति अखिल भारतीय परिसंघ नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केकेसी चैयरमैन माननीय डॉ उदित राज जी पूर्व सांसद 30 अक्टूबर 2022 को सुबह आगवन हो रहा है। जो कि नीजिकरण, बेरोजगारी, मंहगाई, भ्रष्टाचार और दलितों के साथ हो रहे अन्याय /अत्याचार के खिलाफ केन्द्र में व प्रदेश में बीजेपी की गरीब विरोधी सरकार के लिए हुंकार भरेंगे। इस सरकार के द्वारा मध्यप्रदेश में आये दिन दलित और आदिवासियों की हत्या मारकाट कर अन्याय चरम सीमा पर किये जा रहे है।
मध्यप्रदेश का ऐसा कोई जिला शेष नहीं है, जहाँ पर आये दिन कोई दबंग सवणों के द्वारा अन्याय न किया जा रहा हो। हर तरह अत्याचार की घटनाएं बढ़ी हुई है। पुलिस प्रशासन की अनदेखी एवं सरकार के द्वारा नियंत्रण न होने से आरोपियों के होंसला बुलंद है। अभी लोगों दीपावली मनाने के लिए उत्सुक थे कि दमोह जिला की विधान सभा पथरिया के गांव देवरान में अहिरवार समाज के पति-पत्नी व पुत्र को वहां के दबंगों ने गोली मारकर हत्या तीन एक ही परिवार की हत्या कर दी है।
बुन्देलखण्ड में तो सबणॅ ओबीसी के लोग जो दलित समुदाय के पर कहर ढा रहे है। वह चिंतित करने वाली बात है। ब्राम्हणों से ज्यादा ओबीसी के लोग गरीब अनुसूचित जाति के साथ घोर अत्याचार कर रहे हैं। ऐसे अपराधियों पर कब बुलडोजर शिवराज सरकार चलायेगी। जिसकी मांग पूरे प्रदेश में दलित वर्गों के सामाजिक संगठनों और नागरिकों द्वारा की जा रही है। ऐसे अपराधी समाज के काबिल नहीं है, जो बर्बरता पूर्वक निर्मम एक ही परिवार के तीन सदस्यों को गोली मार कर हत्या कर देते हैं। असंगठित कामगार प्रकोष्ठ परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष मूलचन्द मेधोनिया ने परिसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय डॉ उदित राज जी से अपील की है कि वह अन्याय और हत्या जैसी दलितों पर हो रही घटनाओं पर प्रदेश और देश की सरकार का खेराब जरुर करें। साथ ही वह मध्यप्रदेश के एकमात्र अनुसूचित जाति के वीर शहीद मनीराम जी अहिरवार को अमृत महोत्सव अभियान कार्यक्रम में उन्हें कोई सम्मान नहीं दिया है। जबकि अनेक सबणों के लोगों को अमृत महोत्सव के दरमियान उन्हें सेनानियों व शहीद का दर्जा देकर उनके परिजनों का सम्मान किया गया। लेकिन दलित समुदाय के सन 19 42 के स्वतंत्रता आंदोलन में अंग्रेजी सेना से युद्ध लडा और उन्हें परास्त कर गांव से खदेड़ देने वाले अमर शहीद वीर मनीराम अहिरवार जी को सम्मान नहीं दिया गया है। मध्यप्रदेश के के अनुसूचित जाति जनजाति समाज के नागरिकों ने डॉ उदित राज जी से अपेक्षा की है वह अहिरवार समाज के महान पराक्रमी वीर मनीराम जी अहिरवार को शहीद दर्जा दिलाने के लिए आप कांग्रेस के माध्यम से आवाज उठाने की पुरजोर कोशिश करे। दलित समाज के लोगों के लिए डां उदित राज जी आशा की किरण है। उन्हें अपने आन्दोलन के द्वारा अन्याय के मुद्दों को गंभीरता से लिया जाये। ताकि अनुसूचित जाति और जनजाति वर्गों के लोगों के लिए आप सदैव गौरव रहे।
ग्वालियर में आयोजित संभागीय सम्मेलन में डाॅ उदित राज जी अपने उद्बोधन में मध्यप्रदेश के अहम मुद्दों पर चर्चा जरुर करेंगे। साथ ही मध्यप्रदेश में उनका आगवन स्वागत योग्य है। मध्यप्रदेश के परिसंघ प्रवक्ता श्री जयन्तीलाल जाटव (एडवोकेट) ने प्रेस नोट जारी कर उनके कार्यक्रम का आयोजन की जानकारी दी है। जो कि निम्नवत है।
डॉ उदित राज जी पूर्व सांसद एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय परिसंघ नई दिल्ली एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस प्रकोष्ठ नई दिल्ली का कार्यक्रम 30 अक्टूबर 2022 का इस प्रकार निर्धारित किया गया है शताब्दी एक्सप्रेस नई दिल्ली से ग्वालियर आएंगे शताब्दी एक्सप्रेस लगभग 9:15 बजे सुबह आएगी ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर ऐतिहासिक और शानदार स्वागत कार्यक्रम होगा रेलवे स्टेशन पर परिसंघ मध्य प्रदेश और केकेसी मध्य प्रदेश के कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि वह सुबह 8:30 बजे तक रेलवे स्टेशन पर पहुंचने का कष्ट करें अखिल भारतीय परिसंघ मध्य प्रदेश का संभागीय सम्मेलन गवालियर के मानस भवन फूल बाग पर 30 अक्टूबर 2022 सुबह 11:00 बजे शुरू हो जाएगा कृपया समय का विशेष ध्यान रखें समय पर आपकी गरिमामय उपस्थिति सपरिवार अति आवश्यक है आप सादर आमंत्रित हैं । मानस भवन के कार्यक्रम के बाद 3:30 बजे कांग्रेस कार्यालय शिंदे की छावनी पर केकेसी गवालियर मध्य प्रदेश के कार्यकर्ताओं की बैठक और 4:30 बजे पत्रकार वार्ता का कार्यक्रम रखा गया है।