कबीर मिशन समाचार।
नीमच। मनासा तहसील के ग्राम चपलाना में पुलिस की नाक के नीचे हो रही है जहरीली शराब सप्लाई चंदू पिता रामकिशन चलाता है अपनी अवैध भटिया जहरीली शराब को पोटलियों के माध्यम से बेचा जा रहा है रातों-रात भाई की वैन से हो जाती है ।शराब सप्लाई आसपास के ग्रामीणों के नवयुवक डूबे जा रहे हैं नशे के इस लत में नहीं है शराब माफिया पर पुलिस का शिकंजा क्या है पुलिस की मजबूरी शराब के ठेकेदारों को भी चकमा देकर खपाता है अवैध शराब आदतन अपराधी शराब माफिया पर कब कसेगी पुलिस नकल फिर से मनासा क्षेत्र में खकरई व गुजरात कांड को मनासा विधानसभा में दोहराया जाएगा नीमच पुलिस अधीक्षक मामले को संज्ञान में लेकर ऐसे शराब माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए जिससे बड़ी अनहोनी होने से बस सके।