उज्जैन 26 दिसम्बर। जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा मंगलवार 26 दिसम्बर को उज्जैन जिले की समस्त जनपद पंचायतों की विभिन्न ग्राम पंचायतों एवं ग्रामों में यात्राएं निकालकर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। यात्रा में कृषि विभाग के द्वारा कृषकों के बीच ड्रोन प्रदर्शन करने में किसानों के बीच आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। इसी तरह यात्रा के दौरान स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगाये गये स्वास्थ्य शिविर से पीड़ितों की जांच एवं उपचार से अनेक लोग लाभांवित हो रहे हैं।
,यात्रा में खाचरौद जनपद के ग्राम बेरछा में क्षेत्रीय विधायक डॉ.तेजबहादुर सिंह चौहान शामिल हुए। इस अवसर पर सैंकड़ों ग्रामीणजन शामिल होकर सरकार की योजनाओं की जानकारी से लाभ ले रहे हैं। वहीं विभिन्न विभागों के द्वारा शिविर आयोजित कर योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर पात्र हितग्राहियों को लाभांवित किया जा रहा है। कार्यक्रमों में प्रदर्शनी एवं शिविरों के माध्यम से भारत सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर हितग्राहियों को लाभांवित किया जा रहा है। जिले में जनपद पंचायत खाचरौद के ग्राम बटलावदी, बेरछा, रिगन्या, बड़नगर जनपद पंचायत के ग्राम बालोदाकोरन, तराना जनपद के ग्राम झुमकी, घट्टिया जनपद के ग्राम मालीखेड़ी आदि ग्रामों में यात्राएं निकालकर कार्यक्रम आयोजित किये गये। उक्त ग्रामों के कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधिगण, सम्बन्धित एसडीएम, सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
नगरीय निकायों में संकल्प यात्रा आज से प्रारम्भ होकर 1 जनवरी तक निकलेगी
,कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के क्रियान्वयन के लिये जिले की समस्त नगरीय निकायों में शिविरों की तिथियां निर्धारित कर दी है। कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में जिले की समस्त नगरीय निकायों के सीएमओ को यात्रा के सफल क्रियान्वयन के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिये हैं। आदेश के तहत आज 27 दिसम्बर से एक जनवरी 2024 तक की तिथि नियत की गई है। शिविरों की व्यापक सफलता के लिये जिला स्तर, राज्य स्तर एवं भारत सरकार द्वारा की गई वीसी से सम्बन्धित नगरीय निकायों के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। शिविर की तिथियों में स्थल का तथा जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रचार के लिये वाल पेंटिंग, फ्लेक्स, होर्डिंग और मुनादी के माध्यम से करने के निर्देश दिये हैं, जिससे शिविरों में अधिक से अधिक नागरिकगण पहुंचकर योजनाओं का लाभ ले सकेंगे। इसी तरह आईईसी वेन शिविर स्थल पर व्यवस्थित खड़ी की जायेगी, जिससे उपस्थित नागरिक प्रधानमंत्री के वीडियो सन्देश को अधिक से अधिक लोग देख व सुन सकेंगे। विकसित भारत संकल्प यात्रा के नोडल अधिकारी व शिविर प्रभारी के द्वारा ही पोर्टल पर इंट्री करेंगे। पोर्टल पर मेरी कहानी मेरी जुबानी की दो वीडियो विभागीय योजनाओं एनयूएलएम, पीएम स्वनिधि, पीएमएव्हाय, स्वच्छ भारत मिशन व वीडियो अन्य विभागों की योजनाओं के इस प्रकार कुल पांच वीडियो अपलोड पोर्टल पर करने के निर्देश सम्बन्धितों को दिये हैं।
,विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान स्वस्थ भारत मिशन, खाद्य सुरक्षा, गुणवत्ता शिक्षा, स्वास्य्स सेवाएं, उचित पोषण, गरीबों के लिये आवास, वित्त पोषण सेवाओं और सामाजिक सुरक्षा से सम्बन्धित योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर आमजनों को लाभांवित किया गया। योजनाओं की प्रमुखता से जानकारी और उनके व्यापक प्रचार-प्रसार के लिये जिले की प्रत्येक जनपद पंचायतों में मोबाइल वेन भ्रमण कर मोबाइल वेन में प्रधानमंत्री श्री नरेन्र्क मोदी का उद्बोधन, सरकार की योजनाओं की जानकारी और योजनाओं से सम्बन्धित चलचित्र प्रदर्शित किये जा रहे हैं। उक्त वेन सभी नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतों में भ्रमण करना प्रारम्भ कर दिया गया है। यात्रा के दौरान योजनाओं के लाभ लेने के लिये आवेदन, लाभ वितरण भी सुनिश्चित किया जायेगा। इस दौरान योजनाओं के सम्बन्ध में जागरूकता के लिये क्विज, सांस्कृतिक कार्यक्रम और ड्रोन प्रदर्शन भी किया जा रहा है। इस दौरान ड्रोन प्रदर्शन द्वारा प्राकृतिक खेती, स्वाईल हेल्थ कार्ड के सम्बन्ध में जानकारी से भी ग्रामीणों को अवगत कराया जा रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान स्वास्य्प मेला, उज्व्ीला योजना, किसान, पशुपालक, मछुआरों के लिये क्रेडिट कार्ड के आवेदन लेने और बैंकों से समन्वय के लिये स्टाल भी लगाये जा रहे हैं। ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में संचालित योजनाएं शामिल कर ग्रामीण क्षेत्रों में क्रियान्वित करने के लिये आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अन्योस्दय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना, पीएम उज्व्रला योजना, पीएम किसान सम्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड आदि प्रमुख योजनाओं की गतिविधियां से ग्रामीणों को अवगत कराया जा रहा है।