उज्जैन मध्यप्रदेश

उज्जैन कलेक्टर ने हस्तशिल्प मेले का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया

उज्जैन 26 दिसम्बर। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी जिला पंचायत द्वारा कालिदास अकादमी परिसर में भव्य हाथकरघा एवं हस्तशिल्प मेला लगाया गया है। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने हस्तशिल्प मेले का सोमवार 25 दिसम्बर की रात्रि में निरीक्षण कर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री मृणाल मीना भी उपस्थित थे। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान लगे हाथकरघा एवं विभिन्न स्टालों का निरीक्षण कर सम्बन्धितों को व्यवस्थाओं के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

,

उल्लेखनीय है कि हस्तशिल्प मेले का हाल ही में शनिवार 23 दिसम्बर को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने उद्घाटन किया था। मेला 7 जनवरी तक लगातार शहरवासियों के लिये आकर्षण का केन्द्र रहेगा। हस्तशिल्प मेले में 18 राज्यों से आये शिल्पज्ञों के द्वारा अपने उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्रय करने के स्टाल लगाये गये हैं। मेले में मुख्य आकर्षण चंदेरी साड़ी, महेश्वरी साड़ी, खड़ी ड्रेस मटेरियल, कश्मीरी उत्पाद आदि के अलावा कालीन, क्रॉकरी, टेराकोटा ज्वेलरी, फुटवियर की दुकान आदि लगी है। मेले में बच्चों के लिये छोटे-बड़े झूले, खानपान के स्टाल भी लगाये गये हैं। मेले में प्रतिदिन हजारों व्यक्तियों का आगमन हो रहा है।

About The Author

Related posts