जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्दराव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
जटहा बाजार थाना क्षेत्र के पिपरासी गाँव के सामने पडरौना -जटहा मार्ग पर पप्पू दूबे के घर सामने एक डम्पर अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गया l जिससे पोल टूटकर गिर गया l नशे में धूत चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया l पोल टूटने से क्षेत्र की बिजली सप्लाई सुबह से बंद है l
बुधवार की सुबह 10 बजे जटहा बाजार के तरफ से पडरौना की ओर चालक डम्पर लेकर जा रहा था l लोगों के अनुसार चालक पड़री चौराहे पर रुक शराब पिया l
उसके बाद फिर डम्पर लेकर पडरौना के तरफ चल दिया l पिपरासी गाँव पप्पू दूबे के घर के सामने अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गया l जिससे पोल टूट कर गिर गया l सुबह से ही क्षेत्र में बिजली सप्लाई बाधित है l ड्राइवर डम्पर छोड़ फरार है l