शाजापुर मध्यप्रदेश। कबीर मिशन समाचार
मथुरा खेड़ी। अखिल भारतीय बलाई समाज महासंघ के तत्वाधान में 6 वर्षो से लगातार सामूहिक विवाह सम्मेलन किया जाता है। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष ये सम्मेलन 23 अप्रैल 2023 अक्षय तृतीया को रखा गया है। सामूहिक विवाह सम्मेलन हर वर्ष की तरह कबीर आश्रम मथुरा खेड़ी चौमा में रखा गया है। जिसका पंजीयन हेतु रजिस्ट्रेशन हेतु कार्यालय का 15/3/2023/समय 10: बजे वार बुधवार को शुभ आरंभ किया गया है कार्यालय स्थान हाट बाजार चोमा डाक बंगला मांगलिक भवन में रखा है जिसमें रजिस्ट्रेशन हेतु
युवक युवती का चार चार पासपोर्ट फोटो, समग्र आईडी, आधार कार्ड,मार्कशीट, बैंक पासबुक की फोटो कॉपी, वोटर कार्ड है
बलाई समाज महासंघ जिला अध्यक्ष रोडमल मालवीय ने कार्यालय का शुभारंभ करने से पहले डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी की छाया प्रति पर पुष्पमाला अर्पण करके कार्यालय का शुभ आरंभ किया। जिसमें एक जोड़े का रजिस्ट्रेशन भी किया। वर वधु के पिता का साफा बांधकर सम्मान किया गया। जिसमें उपस्थित लोग बलाई समाज महासंघ जिला अध्यक्ष रोडमल मालवीय, सम्मेलन समिति अध्यक्ष उमराव सिंह मालवीय, कोषाध्यक्ष बालचंद मालवीय जिगरिया, उपाध्यक्ष उमराव सिंह मालवीय, सचिव सत्यनारायण मालवीय, मनमोहन साहब, भागीरथ मालवीय, शिवनारायण मालवीय, बाबूलाल मालवीय, रमेश मालवीय, वल्लभ मालवीय, रोड लाल मालवीय, गोवर्धन मालवीय के साथ बलाई समाज के वरिष्ठ लोग उपस्थित थे।
सभी ने अपनी समाज से अपील की है कि अपने विवाह योग युवक 21 वर्ष युवती कि आयु 18 वर्ष होना अनिवार्य है। सामूहिक विवाह सम्मेलन में विवाह करके खर्चे से बचे समाज को एकता का परिचय दें।