कबीर मिशन समाचार। मध्यप्रदेश अंतर्गत बुरहानपुर जिले के ग्राम लोनी में डीपी जमीन से लगी होने के कारण यहां आए दिन खतरा मंडराता रहता है और कोई दिन यहा बहुत बड़ी दुर्घटना होने की संभावना है। इसके चलते ग्रामीणों के साथ भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का कहना था कि इस परिसर में छोटे-छोटे बच्चे खेलते हैं और यही पर गांव के पशु भी घूमते रहते हैं।
इसके चलते मांग की है कि इस डीपी को जल्द से जल्द यहा से हटाई जाए। क्योंकि इसके पहले भी यहां पर कई बार कुछ पशु टकराने से घटना होने से बची है और इसी डीपी से पूरे गांव की लाइट भी है। बार-बार इसमें पशु घुसने के कारण लाइट बार-बार फॉल्ट होती है और वायरमैन लोग समय पर आते नहीं है। और नहीं दूरभाष इनका चालू नहीं है इसके कारण ग्रामीणों को बहुत दिक्कत है। सुरेश तायडे गणेश तायडे सुनील साणे प्रह्लाद सावडे विजय बोदड़े संतोष बारी आदि।