जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्दराव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
रामकोला बलुआ के अजा बस्ती में अज्ञात कारणों से लगी आग के लपेटे में लगभग चार घर जल राख हो गए। जिसमें रामकोला पुलिस पुलिस के सहयोग से ग्रामीणों ने काफी मशक्कत कर आग को फैलने से रोककर बड़ी क्षति होने से बचा लिया।
गुरुवार की शाम करीब पांच बजे कस्बे के बलुआ वार्ड के हरिजन बस्ती में अचानक आग की लपटें उठाने लगीं। लपटों को देखकर अगल बगल के लोग उस ओर दौड़े और आग पर काबू पाने का जतन करने लगे। सूचना पाकर रामकोला थाने के एसआई मिथिलेश प्रजापति भी दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए। सभी मिलकर आग को काबू में करने में सफलता प्राप्त कर ली जिससे बस्ती के पश्चिम हिस्से में लगी आग पूरब तक फैल नहीं पाई।
जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक हरिलाल, सरवन, राजकुमार व महाबीर का छप्पर व टीनशेड जल चुका था। समाचार लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर नही पहुंचे थे। आग में इन परिवारों का सब कुछ जलकर खाक हो गया है।
More Stories
नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने वैदिक मंत्रोचार कर कार्यभार ग्रहण किया
जन सुनवाई कक्ष का एसपी धवल कुमार जयसवाल ने किया लोकार्पण
कप्तान धवल कुमार जसवाल ने मन्दिर का पूजा अर्चना कर किया लोकार्पण किया