कबीर किशन समाचार माकड़ोन
आगामी विधानसभा चुनाव व आदर्श आचार संहिता के संदर्भ में पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा द्वारा शहर में जिले के सीमावर्ती थानों के अंतरराज्यीय सीमा बॉर्डर चेक पोस्ट पर सख्ती से वाहन चैकिंग, संदिग्धों की चैकिंग करने के सख्त निर्देश दिए गए।इसी क्रम में आज दिनांक 01.11.23 को थाना माकड़ोन क्षेत्र के एसएसटी प्वाइंट करेड़ी पर थाना माधवनगर पुलिस व एसएसटी द्वारा संयुक्त रूप से चैकिंग की जा रही थी। तभी महिंद्रा पिकअप क्रमांक MP 42 G 0155 को चैक करते नगद 2,75,620 रू (दो लाख पचहत्तर हजार छः सौ बीस रुपए) जप्त किए गए। चालक द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर नगदी जप्त की गई।