ऑटो चालक द्वारा सीट के नीचे छुपा कर किया जा रहा था नगदी का परिवहन।
आगामी विधानसभा चुनाव व आदर्श आचार संहिता के संदर्भ में पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा द्वारा शहर में जिले के सीमावर्ती थानों के अंतरराज्यीय सीमा बॉर्डर चेक पोस्ट पर सख्ती से वाहन चैकिंग, संदिग्धों की चैकिंग करने के सख्त निर्देश दिए गए। इसी क्रम में दिनांक 26.10.23 को थाना कायथा क्षेत्र के लक्ष्मीपुर प्वाइंट पर एसडीम तराना एसडीओपी तराना,
तहसीलदार तराना थाना प्रभारी कायथा द्वारा संयुक्त रूप से चैकिंग की जा रही थी। तभी ऑटो क्रमांक एम.पी सी.एम 8909 को चैक करते सीट के नीचे काले रंग के बैग में छुपा कर 2,39,0000 रू (दो लाख उन चालीस हजार रुपए) जप्त किए गए। चालक निवासी टौंटा जागीर थाना मक्सी से नगदी के संबंध में पूछताछ करते कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर एसएसटी टीम द्वारा नगदी जप्त की जाकर विधिवत कार्यवाही की गई।