करनवास। कबीर मिशन समाचार
करनवास। आज दिनांक 14 नवम्बर को विश्व मधुमेह दिवस के उपलक्ष्य में कोवीड 19 वैक्सीनेशन के लिए USAID से सहयोग प्राप्त M-RITE प्रोजेक्ट के अंतर्गत ASRA सामाजिक लोक कल्याण समिति द्वारा उप स्वास्थ केंद्र करनवास हॉस्पिटल मे हॉस्पिटल स्टाफ की मदद से आसरा समाजिक लोक कल्याण समिति की टीम द्वारा वर्ल्ड डायबेटिक दिवस मनाया गया। जिसमे शुगर की बीमारी के लक्षण एवं रोकथाम, व उपचार बताये गये साथ ही साथ शुगर, ब्लड प्रेशर की जाँच डॉक्टर्स द्वारा की गई।
आसरा समाजिक लोक कल्याण समिति द्वारा राजगढ़ जिले में कोविड़ 19 के शत प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कोविड 19 वैक्सीनेशन के तीनों डोज पूर्ण करवाने जागरूकता अभियान चलाकर ग्रामीण, झुग्गी झोपड़ी यो, फ्रंट लाइन वर्कर, आदि इलाकों में वैक्सिन वेन, के द्वारा वीडियो क्लिप के माध्यम से एवम गांव के ऐसे स्थानों पर जहां लोगो को वैक्सिन के लिए प्रेरित किया जा सके ऐसे स्थानों पर वैक्सिन वेन की मदद से वीडियो आडियो के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है साथ ही वैक्सिन लगवाने से छूटे हुए लोगो को जैसे पहले डोज, दितिय डोज, व तृतीय डोज के लोगो को घर घर जाकर एवम आशा आंगनवाड़ी व ग्रामीण चौराहा पर बेठे लोगो से बातचीत कर जानकारी एकत्रित करके बचे हुए लोगो को वैक्सीनेशन करवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कैंप लगाकर उनको वैक्सिन लगवाने का कार्य किया जा रहा है।
साथ ही आज वैक्सिन वेन सेमली भंदवाद रायपुरिया में रूट प्लान के जरिए पहुंची एवम ग्रामीणों को वैक्सिन के प्रति प्रेरित किया गया ! करनवास में मधुमेह दिवस मनाया गया जिसमे स्पेशल डे सेलब्रेशन के इस अवसर पर करनवास सरपंच मुकेश यादव. CHO संजय वर्मा , स्टाफ नर्स पूजा यादव, नारपुरे एवं AWW विमला जी, कोसाल्या आचार्य, निर्मला देवी, गीता गुर्जर, रुक्मणि यादव, गायत्री सेन, एवं आसरा लोक कल्याण समिति से जिला समन्वयक इमरान खान, ब्लॉक समन्वयक गोपाल वर्मा, क्लास्टर कोर्डिनेटर सुरेश वर्मा, दिलीप, उपस्थित थे।