कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर।संजय सोलंकी की रिपोर्ट।
पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला द्धारा ऐक्सीडेंट कर भागे अज्ञात वाहन व चालक को पकडने हेतु निर्देशित किया गया था ।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर सुश्री सुनीता रावत एवम अनु.विभा.अधि.पुलिस श्री आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जावर निरी नीता देअरवाल के नेतृत्व में थाना जावर पुलिस द्धारा ऐक्सीडेंट की घटना कर भागे अज्ञात वाहन व चालक को पकडने में सफलता प्राप्त की ।
घटना क्रम
दिनांक 13.03.25 को सूचना प्राप्त हुई की सेट पाल स्कूल व थाना जावर के बीच कोई अज्ञात वाहन चालक एक स्कूटी सवार को ऐक्सीडेट कर भाग गया है । मौके पर पहुँची पुलिस व 108 ऐम्बुलेस वाहन द्वारा घायल सुनील श्रीवास्तव को सिविल अस्पताल जावर ले जाया गया था ।
जहाँ पर डाक्टर द्वारा घायल को मृत घोषित कर दिया गया । बाद थाना जावर में मर्ग क्र 07/25 धारा 194 बीएनएसएस का पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया । बाद मर्ग जांच से अप.क्र.90/25 धारा 106(1) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । और अज्ञात वाहन व आरोपी चालक को पकडने हेतु टीम गठित की गई ।
नाम आरोपी –
जितेन्द्र सेधव पिता गजराज सिह सेधव उम्र 32 साल जाति सेधव निवासी खुटखेडा थाना पीपलरावा जिला देवास
सराहनीय भूमिका
– उपरोक्त कार्यवाही में एसडीओपी श्री आकाश अमलकर निरी.नीता देअरवाल , उनि राकेश शुक्ला , आर 278 पवन , आर 624 मनोज , आर 650 देवेन्द्र , सैनिक 168 राहुल , सैनिक 461 लाखन सिह एवं थाना जावर पुलिस का सराहनीय योगदान रहा है ।