शाजापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में राधा पेट्रोल पंप के पास एक आयशर और बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में चार लोग घायल हो गए। घायलों में एक महिला, दो पुरुष और एक बच्चा शामिल हैं।
घटना सोमवार शाम 6.30 बजे की है।घायल लोग बोरदा से कोंटा में एक शादी समारोह में जा रहे थे। दुर्घटना में मोहनलाल, रवि और बबीता को गंभीर चोटें आईं, जबकि एक बच्चे को मामूली चोटें आईं। सभी घायलों को शाजापुर जिला
अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।पुलिस मामला और दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि दुर्घटना पेट्रोल पंप के पास हुई, जहां वाहनों की आवाजाही अधिक रहती है।