कबीर मिशन समाचार पत्र, तहसील संवाददाता योगेश गोविंदराव कप्तानगंज कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
भाईचारे का पर्व ईद रामकोला थाना क्षेत्र में शान्तिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। इंसानियत का पैगाम देेेने वाला ईद बड़े धूम धाम से मनाया गया। एक माह पवित्र रमजान केे बाद ईद के पर्व के दौरान पूरे क्षेत्र में जहां जश्न का माहौल रहा। मुस्लिम समाज के लोग मस्जिद में जमा होकर ईद की नमाज अदा किये। रोजेदार एक दूसरे से गले मिलकर बधाईयां दिये तथा अमन में खुशहाली के लिए दुआयें मागें। रामकोला मस्जिद में भारी संख्या में लोगों ने नमाज अदा की।
क्षेत्र के बिहुली निस्फी, मोरवन, मोतीपाकड़, सूरजपट्टी ,विशुनपुरा, आदि गांवों के मस्जिदो में नमाज अदा की गयी। सभी लोग ने नमाज अदा कर देश की सलामती के लिए अल्लाह ताला से दुआ किया।पुलिस भाईचारा बनाए रखने के लिए पूरे समय तक सक्रिय रही। रामकोला पुलिस द्वारा सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए थे खड्डा सीओ रामकोला नगर की मस्जिद सहित कई मस्जिदो में जाकर जायजा लिये।
डाक्टर शिवाजी राव,डा इन्द्रजीत गोविन्द राव रामकोला चेयरमैन प्रतिनिधि उमेश गोड जी वार्ड नंबर 2 सभासद जुल्फिकार अली आजम खान अमरजीत गोविंदराव पूर्व चेयरमैन महेंद्र गौड़ सहित अन्य तमाम लोगों ने दुआ सलाम कर ईद की एक दूसरे को दी बधाई।