आष्टा। अखिल भारतीय बलाई महासंघ जिला सीहोर की आष्टा इकाई द्वारा आज बलाई समाज के युवा और प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया । साथ ही आष्टा तहसील और सीहोर जिले की नवीन कार्यकारिणी घोषित की गई उक्त कार्यकारिणी का शपथ विधि समारोह आयोजित किया गया । इस अवसर पर अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार ने युवाओं को संदेश दिया पढ़ाई करके नौकरी करने की बजाय व्यापार की ओर रुख करें ।
व्यापार करके आप अपने परिवार के साथ कई परिवार कई मजदूरों का भरण पोषण कर सकते हैं । नौकरी करके केवल आप अपना और अपने परिवार का पालन पोषण कर सकते हैं यदि आप व्यापार करेंगे तो आप अपना अपने परिवार के साथ ही कई कर्मचारियों के परिवारों का पालन पोषण कर सकते हैं ।
इस दौरान अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार का सम्मान संभागीय अध्यक्ष देवकरण पहलवान और जिला अध्यक्ष जितेंद्र सोलंकी, वरिष्ठ पत्रकार राय सिंह जी मालवीय तथा विद्यार्थी महासंघ के प्रदेश प्रभारी अमरीश जी बिजोनिया लाड़सिंह जी मालवीय, जनपद सदस्य अंबाराम जी मालवीय सरपंच मनोहर लाल मालवीय मुकेश ठेकेदार द्वारा किया गया ।