Kabir Mission News

Azad Awaz

सेवानिवृत्त शिक्षक को दी गई भावभीनी विदाई ।

सेवानिवृत्त शिक्षक को दी गई भावभीनी विदाई ।

जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।

रामकोला ब्लाक के कुसुम्हां उच्च प्राथमिक विद्यालय में अम्बेडकर जयंती पर शिक्षक कुतुबुद्दीन अहमद को सेवानिवृत्ति के बाद विदाई दी गई। ए.आर.पी. योगेंद्र शुक्ल, प्रधान प्रतिनिधि रणजीत प्रसाद की उपस्थिति में विभिन्न विद्यालय से आए शिक्षकों ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें एक कर्तव्यनिष्ठ एवं स्वच्छ छवि का शिक्षक बताया।

कार्यक्रम में मौजूद प्रधानाध्यापक कृष्णमुरारी पांडेय ने कहा कि सेवानिवृत्ति एक सरकारी प्रक्रिया है, जो सभी सरकारी कर्मी के साथ लागू होती है। परंतु इनके साथ जितने दिन भी मैंने कार्य किया बहुत कुछ इनसे सीखने का मौका मिला। विद्यालय के शिक्षक ग्रिशनारायण गुप्ता ने कहा कि विद्यालय में कुतुबुद्दीन अहमद की कमी खलेगी। मौजूद शिक्षकों ने सेवानिवृत्त शिक्षक पर प्रकाश डाला।

सेवानिवृत शिक्षक कुतुबुद्दीन अहमद ने विद्यालय में मौजूद रसोईया जोन्हिया देवी, सोनमती, इंदु देवी, किशोरी देवी, शुभावती देवी को उपहार स्वरूप अंग वस्त्र दिया।इस दौरान शर्मानंद, विवेकविक्रम सिंह, तारा सिंह, सुधीर कुमार, मंजेश, शशि, सपना, धनलक्ष्मी, शबनम, सलाम, आँचल, दिपाली, राज मौर्या, सिप्पू सिंह, शिवकरन, उपेन्द्र, मंजूर अली, जगदीश कुमार, ज्ञानपाल सिंह आदि लोग मौज रहे।

About The Author

You may have missed