मूलचन्द मेधोनिया सहसंपादक कबीर मिशन समाचार पत्र भोपाल मोबाइल 8878054839
पिपरिया ।होशंगाबाद –
दिनाँक 18 जनवरी को मनोहर लाल बमोरिया जी के छोटे बेटे तरुण कुमार बमोरिया पचमढ़ी रोड पिपरिया (खैरी कला वाले) तह.पिपरिया जिला होशंगाबाद के दुर्घटना में निधन हो जाने पर,,,
आज दिनाँक 23/01/2022 रविवार को श्रद्धांजलि (शोकसभा) रखी गई।
जिसमें महापुरुषों और दिवंगत तरुण कुमार बमोरिया के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर बुद्ध बंदना की गई एवं परिजनों ने और उपस्थित महिला ,पुरुषों ,बच्चों ने महापुरुषों व दिवंगत तरुण कुमार बमोरिया को श्रद्धासुमन अर्पित किये।
शोक सभा में उपस्थित LIC परिवार,अहिरवार समाज संघ और आसपास क्षेत्र के सामाजिक बंधुओं की उपस्थिति रही एवं शोक संवेदना व्यक्त की गई।
धम्म विचार संगोष्ठी पिपरिया की ससमर्थन उपस्थिति रही और शोक संवेदनाएं व्यक्त की,अंत में उपस्थित सभी के द्वारा मौन रखकर प्रकृति से प्रार्थना की गई तरुण बमोरिया को प्रकृति अपनी गोद में उचित स्थान दे और बमोरिया परिवार को गहन दुख को सहन करने की शक्ति दे।सामाजिक कुरीतियों की दिशा में मृत्यु भोज बंद किया जाना अति आवश्यक कदम है। इसे समाप्त करना सामाजिक भलाई के लिए है। कबीर मिशन परिवार मृतक के प्रति भावभीनी श्रध्दांजलि अर्पित करते हैं।
साधू साधू साधू।।