उत्तरप्रदेश

दीनदयाल उपाध्याय कौशल्य योजना के अंतर्गत रोजगार मेला का आयोजन हुआ।

रोजगार मेला में अलग-अलग कंपनियों में 102 लोगों का सिलेक्शन हुआ।

जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कवीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।

कुशीनगर/ रामकोला महाराणा प्रताप आई टी आई पर दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अन्तर्गत विकास स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया इस इस रोजगार मेला के मुख्य अतिथि खड्डा विधायक विवेकानन्द पाण्डेय व विशिष्ट रामकोला विधायक विनय गोंड जी रहे इस मेला में 354 छात्रों का रजिस्ट्रेशन किया गया जिसमे 11 छात्राओं सहित कुल 102 का विभिन्न कम्पनियो में सलेक्सन हुआ

नगर पंचायत रामकोला में स्थित महाराणा प्रताप आई टी आई पर दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत विकास स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया विकास मेला के मुख्य अतिथि खड्डा विधायक विवेकानन्द पाण्डेय व विशिष्ट अतिथि रामकोला विधायक विनय गोंड जी रहे सर्वप्रथम अतिथियों के माँ सरवस्ती की प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर दीप प्रज्वलित किया रोजगार मेला में कुल 354 छात्रों का रजिस्ट्रेशन हुआ मेला में आये विभिन्न कम्पनियो द्वारा 11 छात्राओं सहित कुल 102 का सलेक्शन अलग- अलग कम्पनियो में हुआ

जिसमे छात्राओं में ख़ुशी थी इस कार्यक्रम का आयोजक महाराणा प्रताप औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रवन्धक धनंजय गोविन्द राव रहे इस अवसर पर अजय गोविन्द राव उर्फ़ शिशु बाबू, चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश चौधरी, सुगर फैक्ट्री के प्रधान प्रवन्धक यशराज सिंह, अनूप कुमार श्रीवास्तव, मनोज गोविन्द राव लल्लन बाबू, प्रदीप जायसवाल, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

About The Author

Related posts