भोपाल।लोकसभा चुनाव 2024 के लिए शनिवार को सातवें और अंतिम चरण के लिए मतदान हुआ। शाम 6 बजे मतदान थमते ही टीवी चैनल्स पर एग्जिट पोल आने शुरु हो गए। हालांकि काउंटिंग और रिजल्ट की घोषणा 4 जून को ही होगी पर एग्जिट पोल से परिणामों का मोटा खाका सामने आ गया है।
एमपी में एग्जिट पोल के नतीजों ने एक बार फिर कांग्रेस को निराश किया है। हिंदी न्यूज चैनल इंडिया टीवी के एग्जिट पोल ने कांग्रेस के होश उड़ा दिए हैं। इंडिया टीवी के एग्जिट पोल के अनुसार प्रदेश की 29 में से 28 सीटों पर बीजेपी की जीत का अनुमान है। इस एग्जिट पोल में कांग्रेस को केवल मंडला सीट पर जीत का अनुमान है। यानि छिंदवाड़ा में कांग्रेस के नकुल नाथ और राजगढ़ में दिग्विजय सिंह भी हार सकते हैं।