देश-विदेश भोपाल मध्यप्रदेश राजनीति सीहोर

पुर्व सीएम शिवराज का लोकसभा क्षेत्र, मंत्री विधायक रहे करणसिंह वर्मा भी नहीं बना पाए इस गांव की सड़क।

पुर्व सीएम शिवराज का लोकसभा क्षेत्र, मंत्री विधायक रहे करणसिंह वर्मा भी नहीं बना पाए इस गांव की सड़क।

4 बार मंत्री 8 बार विधायक करणसिंह वर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज का लोकसभा क्षेत्र होने के बाद भी खजुरिया से ग्राम घेँघी तक 3 किमी की नहीं बन सकी सड़क

इछावर। मध्यप्रदेश सरकार के 4 बार के मंत्री 8 बार के विधायक करण सिंह वर्मा, और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लोकसभा क्षेत्र के अंदर एक गांव आता हे ग्राम घेंघी जिसकी सीमा एक तरफ खजुरिया से लगती तो दूसरी तरफ आष्टा विधानसभा के ग्राम बड़झिरी से लगती हैं।

मगर सवाल ए उठता है की जिस विधानसभा के विधायक मंत्री बने बैठे है उस ग्राम की सड़क कि हालत बद से बदतर है। ग्राम घेंघी से खजुरिया 3 किमी की सड़क है मगर सड़क के नाम पर पगडंडी ही कह सकते है एक बार पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अमेरिका जाकर वह अपने भाषण में कहा था की मध्यप्रदेश की सड़के अमेरिका से अच्छी है मगर वह यह भूल गए की खुद की लोकसभा क्षेत्र की सड़क कही वर्षों से कच्ची है। बीजेपी की मध्यप्रदेश में 20 वर्षो की सरकार

और 18 वर्षो तक खुद मुख्यमंत्री रहे अपने लोक सभा क्षेत्र की सड़क नही बना सके वही मंत्रि और विधायक के बारे में एक कहावत हे की अगर कोई उनके पास काम के लिए को जाता है तो ओ अपनी भाषा में कहते है हे की (हु कई करू) अगर क्षेत्र के प्रतिनिधि ही अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं तो दूसरे क्षेत्र की इनसे क्या उम्मीद ही कर सकते हैं ग्रामीणों का कहना है। की हमने सरपंच से लेकर कलेक्टर महोदय और मंत्री तक को आवेदन दे चुके हैं मगर अब तक किसी की भी नींद नहीं खुली अगर देखे तो बारिश के समय ग्राम घेंघी के लोगो को निकलने में बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है।

About The Author

Related posts