दतिया से नगर संवाददाता विकास वर्मा की रिपोर्ट
दतिया शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया के अधिष्ठाता डाॅ.दिनेश उदैनिया का विदाई समारोह रविवार रात होटल रॉयल रतन में संपन्न हुआ चिकित्सक महासंघ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के साथ साथ जिला चिकित्सालय एवं पेरीफरी के चिकित्सक भी सम्मिलित हुए ।lसमारोह में चिकित्सकों ने डॉ उदैनिया के साथ किए कार्य एवं उनके मार्गदर्शन को याद किया ।
मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने कहा कि डीन पद पर रहते हुए डॉ उदैनिया ने अपने मैनेजमेंट से मेडिकल कॉलेज की तस्वीर बदल दी एवं इसे एक पीजी संस्थान में तब्दील कर दिया सर के मार्गदर्शन में सभी चिकित्सकों को आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त हुए एवं आमजन में कॉलेज तथा डाक्टरों की अच्छी छवि निर्मित हुई ।
इस अवसर पर दतिया CMHO डॉ.कुरेले ने कहा कि डॉ.उदैनिया ने जिला चिकित्सालय एवं मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों के बीच समन्वय स्थापित किया जिसका लाभ दतिया के मरीजों को मिला डॉ.उदैनिया ने अपने संबोधन में कहा कि वे माई के आशीर्वाद से डीन बने एवं दतिया के लिए सभी कार्य किए डॉ उदैनिया ने कहा कि उन्हें दतिया में सभी चिकित्सकों का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ ।
उन्होंने जोर देकर कहा कि चिकित्सकों को समाज में अपनी छवि के प्रति सचेत रहना चाहिए ज्ञातव्य है कि डॉ.उदैनिया के डीन रहते मेडिकल कॉलेज में 46 पीजी सीट प्राप्त हुई । साथ ही गंभीर मरीजों के लिए क्रिटिकल केयर यूनिट का काम शुरू किया गया ।
इस वर्ष MBBS के छात्रों की सीट 120 से बढ़कर 150 हो जाएगी कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ के सी राठौर, अस्पताल अधीक्षक डॉ के के गुप्ता सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन डॉ निधि शर्मा ने किया एवं अंत में आभार एमटीए सचिव डॉ मनोहर भाटिया द्वारा प्रकट किया गया ।