शाजापुर
शाजापुर जिले के कालापीपल में रविवार दोपहर बिजली गिरने से किसान की मौत हो गई। पेशे से किसान आनंदीलाल शर्मा खेत में काम कर रहे थे। वह भारतीय किसान संघ कालापीपल के उपाध्यक्ष थे। घटना कालापीपल थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव की है। वहीं, शाजापुर के ही अकोदिया गुलाना क्षेत्र में दोपहर में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई।एक दिन पूर्व भी आसमान पर बादल छाए थे। आसमान में बादल छाने ओर बूंदाबांदी के बाद सर्द हवाएं चलने लगीं, जिससे मौसम में ठंडक घुल गई।
मौसम विशेषज्ञ सत्येंद्र धनोतिया ने बताया कि मौसम के यही हाल एक दो दिन ओर बने रहेंगे। इस दौरान बीच-बीच में मावठे की बारिश भी हो सकती है। इसके बाद 20 अक्टूबर को भी बारिश होने की संभावना है।दिन में गर्मी, रात होंगी सर्दमौसम विशेषज्ञ सत्येंद्र धनोतिया ने बताया कि कुछ दिनों बाद मौसम पूरी तरह बदल जाएगा और सर्दी के मौसम की शुरुआत होगी। उन्होंने बताया कि आगामी सप्ताह से दिन में तो गर्मी रहेगी, लेकिन सुबह-शाम लोगों को ठंडक का एहसास होने लगेगा। इस दौरान तापमान भी कम होगा।