मध्यप्रदेश

सर्वर डाउन होने पर किसानों को
उर्वरक विक्रय ऑफलाईन किया जाएगा

सर्वर डाउन होने पर किसानों को
उर्वरक विक्रय ऑफलाईन किया जाएगा

कबीर मिशन समाचार। राजगढ़ 11 नवम्बर, 2022
अपर सचिव म.प्र. शासन किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग मंत्रालय भोपाल श्री जितेन्द्र सिंह परिहार द्वारा निर्देष जारी करते हुए कहा है कि उर्वरक विक्रय पीओएस मशीन द्वारा किया जाता है। सर्वर डाउन होने पर पीओएस मशीन से उर्वरक विक्रय न होने की स्थिति में उर्वरक विक्रेताओं द्वारा किसानों को उर्वरक विक्रय करने हेतु एस.ओ.पी. जारी की गई है।
जारी निर्देषों में कहा है कि सर्वर के कारण पीओएस मशीन काम नहीं करने पर किसानों को उर्वरक विक्रय ऑफलाईन किया जाए। इस हेतु पूरी जानकारी रजिस्टर में संधारित की जाकर किसानों से आधार एवं मूल भू-अधिकार पुस्तिका प्राप्त की जाए एवं पीओएस मशीन प्रारंभ होने पर ऑफलाइन विक्रय मात्रा को संबंधित किसान को बुलाकर पीओएस से विक्रय किया जाकर आधार एवं मूल भू-अधिकार पुस्तिका वापस की जाए। सर्वर बंद होने की स्थिति में किसानों को किये गए उर्वरक विक्रय का पूर्ण रिकार्ड संधारण किया जाए। जिससे विक्रय की गई मात्रा का सत्यापन किया जा सके।

About The Author

Related posts