कंपाउंड निवासी संघ की वार्षिक साधारण सभा एवं चुनाव 12 जनवरी को लायंस डेन में संपन्न हुई।
सर्वानुमति से अध्यक्ष- श्री संजय अरोड़ा , सचिव-केदार सारडा, उपाध्यक्ष- सुनीलसाहू, कोषाध्यक्ष- महेश गुप्ता, सहसचिव- गिरीश गुप्ता, सहसचिव -अन्ना धाकड एवं सांस्कृतिक सचिव दीपक
खंडेलवाल मनोनीत किए गए। कार्य समिति सदस्य हितेश पाहवा, सुधीर खंडेलवाल एवं सुमित जैन मनोनीत हुए एवं विशेष आमंत्रित में मनोज राय ,मनीष जाट, मौनू राणावत ,अनिल गर्ग व कमल जैन मनोनीत हुए ।
परामर्शदाता में श्री रमेश जी छाजेड़ ,एस एन गोयल एवं प्रणय जैन मनोनीत हुए। चुनाव अधिकारी इंदौर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष श्री रमेश छाजेड़ थे।संस्था के वरिष्ठ सदस्य श्री ओम प्रकाश जी मित्तल ने संजय जी अरोड़ा को चौथी बार लगातार अध्यक्ष बनने पर कॉलोनी वासियों की तरफ से बधाइयां दी।अंत में सचिव केदार सारडा ने सभी का आभार प्रकट किया।
इन्हें भी पढ़ें – MP Abkari Vibhag Vacancy 2025: म.प्र.आबकारी विभाग कांस्टेबल भर्ती आवेदन स्वीकार इस दिन से best tip